नव नियुक्त युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रशांत बोकडे ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से मिलकर लिया आशीर्वाद
04 माह पूर्व छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस का चुनाव हुआ था जिसमे बालोद जिला से अध्यक्ष पद के लिए कुल 09 प्रत्याशी खड़े हुए थे जिसमे एक प्रशांत बोकड़े भी थे। ऑनलाइन वोटिंग प्रक्रिया कठिन होने के बावजूद उनके समर्थको ने कड़ी मेहनत कर कड़ी धुप में दिन रात लगन से काम कर के छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस बालोद जिला अध्यक्ष पद में प्रशांत बोकड़े को 277वोट से विजयी बनाए। लगातार 01 माह तक ऑनलाइन वोटिंग के जरिये वोट दिलवाते सभी समर्थको के चेहरे में ख़ुशी का ठिकाना नहीं था। प्रशांत बोकड़े एवं उनके समर्थको ने कड़ी मेहनत कर उन्हें विजयी बनाने में सहायता करी और आज दोपहर 02 बजे परिणाम निकलते ही सभी समर्थको के चहरे में एक अलग सी ख़ुशी थी।
परिणाम पता चलते ही छत्तीसगढ़ साशन के स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव जी महिला एवं बाल विकास मत्री अनिला भेड़िया, गुण्डरदेही विधायक कुँवर सिंग निषाद बालोद विधायक संगीता सिन्हा जी, मंत्री प्रतिनिधि पियूष सोनी,नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा अध्यक्ष शिबू नायर,
छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस डौंडी लोहारा विधानसभा अध्यक्ष पद पर भरत देवांगन की जीत हुई