सिंधी समाज में मनाया जा रहा नवरात्री पर्व
सिंधी समाज में मनाया जा रहा है। नवरात्रि एवं गरबा मोहत्सव। छत्तीसगढ़ सिंधी महिला विंग बालोद की अध्यक्ष तन्नू जज्ञासी ने जानकारी दी सिंधी समाज पिछले सात आठ सालों से नवरात्रि मना रहा है।
पिछले 2 वर्षों से कोरोना महामारी के चलते अच्छे से नही मना पाए थे पर इस वर्ष महिलाएं पूरे जोश एवम श्रद्धा के साथ हिस्सा ले रही है।