आज गांधी जयंती के सुअवसर पर शास पूर्व माध्य विद्यालय नर्राटोला के छात्र–छात्राओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।

आज गांधी जयंती के सुअवसर पर शास पूर्व माध्य विद्यालय नर्राटोला के छात्र–छात्राओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।

आज गांधी जयंती के सुअवसर पर शास पूर्व माध्य विद्यालय नर्राटोला के छात्र–छात्राओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।

आज गांधी जयंती के सुअवसर पर शास पूर्व माध्य विद्यालय नर्राटोला के छात्र–छात्राओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।

आज गांधी जयंती के सुअवसर पर शास पूर्व माध्य विद्यालय नर्राटोला के छात्र–छात्राओं द्वारा श्री बेलाद्रे सर प्रधान पाठक एवम श्री के आर चंदेल सर के मार्गदर्शन में प्रभात फेरी एवम नारों के माध्यम से ग्राम में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

कार्यक्रम में समस्त छात्र छात्राओं के साथ शहिद वीर नारायण सिंह युवा संगठन के सदस्यगण भी शामिल हुए और गांव में जागरूकता अभियान चलाया।
प्रधान पाठक श्री बेलानद्रे सर ने सभी विद्यार्थीयों को संबोधित कर कहा की जीवन में शिक्षा के साथ साथ संस्कार का होना आवश्यक है। वर्तमान समय में हमारे युवाओं में देश प्रेम, स्वच्छता, एवम मानवता कहीं न कहीं घटती जा रही है। और यह एक छोटा सा प्रयास है कि प्रत्येक युवाओं में इसे डाला जाए और एक उत्कृष्ट समाज का निमार्ण हो।

चंदेल सर जी ने सभी विद्यार्थीयों को गांधी जी के विषय में बताते हुए एक स्वच्छ और स्वस्थ देश के निर्माण में युवाओं की भूमिका से अवगत कराया। और सभी विद्यार्थीयों को उनके उज्ज्वल भविष्य कामनाओं के साथ इस अभियान हेतु शुभकामनाएं दिए।
शहिद वीर नारायण सिंह युवा संगठन अध्यक्ष निखिल भरतद्वाज ने कहा कि एक स्वच्छमन में ही स्वच्छ विचार उत्पन्न होते हैं युवाओ को देश सेवा व समाज सेवा हेतु सदैव तत्पर रहना चाहिए।

और इस शानदार अयोजन से गांव में जागरूकता अभियान चलाने हेतु आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में युवा संगठन से सुलेखा, ललिता, पारस, तोषण, छात्र मोहित कुमार, गेमिन, कुंती, भूपेंद्र, रोहन, साहिल समस्त छात्र छात्राएं एवम अन्य ग्रामीण उपस्थित हुए।


श्री ओम गोलछा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3