हाथ में गंगाजल लेकर कांग्रेस द्वारा झूठे कसम के कारण नशे की लत में डूबता जा रहा छत्तीसगढ़:–मंडावी
नशे की लत में डूबता जा रहा छत्तीसगढ़:–मंडावी
दंतेवाडा /छत्तीसगढ़: भाजपा प्रदेश मंत्री व महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष दंतेवाडा ओजस्वी भीमा मंडावी जी ने कड़ी शब्दो में निंदा करते हुए कहा कि चुनाव के समय कांग्रेस ने हाथों में गंगाजल लेकर जो कसम खाई थी वह पूरी तरीके से गलत साबित हो रही है। छत्तीसगढ़ में नशा रुकने की बजाय दिन पर दिन बहुत ही ज्यादा तेज़ी से बढ़ रहा है l मंडावी जी ने आगे कहा हाल ही में नशे की लत में युवाओं ने एक पत्रकार पर हमला कर दिया l मंडावी जी ने कहा जिससे की पत्रकार रितेश पांडे बुरी तरीके से घायल हैं| आज बस्तर में नसेडियो की इतनी हिम्मत हो गई कि वो मोबाइल और पैसा लूटने के लिए किसी को भी जान से मारने का प्रयास कर रहे हैं।. मंडावी जी ने आगे कहा की बस्तर पवित्र स्थल है जहाँ प्रेम ही प्रेम था, आज नशा ही नशा है।
अगर प्रशासन नशे के व्यापारियों को पकड़ने में असमर्थ है तो समाज के भरोसे छोड़ दे सब ४८ घंटे में साफ़ हो जाएगा क्यूँकि ये जो आज नशे में डूबे हैं इनका दर्द उन्ही के परिवार वाले जानते है जब शहर के लोग जानते हैं कि अवैध दारू कहा बिकती है तो प्रसासन को इसकी जानकारी कैसे नहीं ? या फिर सब गोलमाल है।
मंडावी जी ने आगे कहा मैं भगवान से बड़े भाई श्री रितेश पांडे जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूँ और प्रशाशन से निवेदन है या तो आप सफ़ाई करिए या समाज के भरोसे छोड़ दीजिए।क्यूँकि नशे की लत में बर्बाद होता युवा भी हमारे ही घर का चिराग़ है और उन नशे में धूत युवको के द्वारा घायल किए गए लोग भी हमारे हैं, इसलिए दर्द तो हमारा है प्रशासन का नहीं। मंडावी जी ने आगे कहा कि नशे की हालत में धुत व्यक्ति न जाने कितने असमाजिक और कुरीतियों के कार्य को कर रहा है जिसे रोकना बहुत जरूरी है।