ए .पी .एस. में गरबा ,डांडिया की धूम

ए .पी .एस. में गरबा ,डांडिया की धूम

  ए .पी .एस. में गरबा ,डांडिया की धूम

    ए .पी .एस. में गरबा ,डांडिया की धूम 

सन्मति एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित आनंद पब्लिक स्कूल डौंडीलोहारा में नवरात्रि के पावन अवसर पर गरबा व डांडिया का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे, मां दुर्गा के तैल चित्र पर वंदना,पूजा आरती के साथ कार्यक्रम का आरंभ किया गया सभी शिक्षक व विद्यार्थी साथ ही पालक गणों के बीच रंगारंग कार्यक्रम में गरबा का धूम रहा वही बच्चों ने नवरात्रि में डांडिया का भी लुत्फ उठाया। प्राथमिक स्तर से हायर सेकेंडरी स्तर तक के सभी बच्चों ने डांस किया ।साथ ही शिक्षक, सन्मति एजुकेशन सोसाइटी के सदस्य, पालक सलाहकार के सदस्य भी गरबा की थाप पर थिरकते नजर आए। डांस मास्टर गोपी किशन और लक्ष्मी ठाकुर के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर सन्मति एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष श्री नोपचंद जैन, श्री प्रतीक जैन ,श्री दिनेश जैन, श्री मिश्रीलाल जैन, श्री संदीप जैन, श्री रवि जैन, श्रीमती प्रभा जैन, पालक सलाहकार समीति उपाध्यक्ष श्रीमती चित्रलेखा टंडन, एम ए आर खान शाला के प्रबंधक श्री हीराचंद राखेचा, प्राचार्य संदीप नायक, एचएम श्रीमती नोम साहू, श्री अनिल थॉमस, श्री वीके साहू, श्रीमती होम प्रिया श्रीवास, मति धनेश्वरी वर्मा, दिव्या निषाद, श्रीमती विमला साहू एवं सभी शिक्षक उपस्थित थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3