5 अक्टूबर 2022, दिन- बुधवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा एवं ऐतहासिक महा-कन्याभोज का आयोजन
आप सभी को बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आप सभी के सहयोग से श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर समिति, गंजपारा, दुर्ग द्वारा दिनाँक 5 अक्टूबर 2022, दिन- बुधवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा एवं ऐतहासिक महा-कन्याभोज का आयोजन किया जा रहा है..
"" महा कन्याभोज कार्यक्रम ""
दिनाँक 5 अक्टूबर दिन- बुधवार
स्थान- श्री सत्तीचौरा दुर्गा मंदिर,
गंजपारा दुर्ग (छ.ग)
कन्या माताओं का श्रृंगार
समय - प्रातः 10 बजे
स्थान - श्री दुर्गाधाम, पुरानी गंजमंडी,
गंजपारा, दुर्ग (छ.ग.)
कन्यामाताओं की भव्य शोभायात्रा
समय - 10:30 बजे
स्थान - पुरानी गंजमंडी, गंजपारा, दुर्ग से सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर
कन्यामाताओं का कन्याभोज
समय :- दोपहर 11:30बजे
स्थान- दुर्गा मंदिर, सत्तीचौरा, दुर्ग
कन्यामाताओं को भेंट वितरण
समय - दोपहर 12 बजे
स्थान- दुर्गा मंदिर, सत्तीचौरा, दुर्ग
आप सभी से आग्रह है अपने परिवार, रिश्तेदारों, मोहल्ले, बस्ती, एवं वार्ड के 1 वर्ष से लेकर 12 वर्ष तक कि कन्यामाताओं को महा-कन्याभोज के इस आयोजन में साथ लावें..