पिता की स्मृति में गरीब जरूरतमंदों को कराया भोजन
लोग आजकल जीवित माता-पिता को याद नहीं करते हैं पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो स्वर्गवास होने के बाद भी अपने पूर्वजों को अपने माता पिता को याद करते हैं वह उनकी आत्मा की शांति के लिए पूजा-पाठ दान पुण्य कार्य करते रहते हैं इसी कड़ी में नगर के एक प्रतिष्ठित समाजसेवी ने कार्तिक मास के अवसर दिवंगत पिताश्री स्व रमेश लाल हिंदुजा की स्मृति में उनके परिजनों ने रेलवे स्टेशन पर भंडारे का आयोजन किया - इस भंडारे से बाल अबाल वृद्ध निराश्रितो के साथ साथ आम यात्रियो ने भी आत्म क्षुधा शांत की - इस पावन कार्य में सहयोग के लिए हंगर फ्री बिलासपुर के संयोजक चंदर मंगतानी ने राम हिंदुजा , ऑक्सिजन मेन राजेश खरे , महेन्द्र माखीजा , रेखा आहूजा व संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी के प्रति आभार व्यक्त किया।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर