ईंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा बालोद के तत्वावधान में गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता के महत्त्व को बताया

ईंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा बालोद के तत्वावधान में गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता के महत्त्व को बताया

ईंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा बालोद के तत्वावधान में गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता के महत्त्व को बताया

ईंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा बालोद के तत्वावधान में गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता के महत्त्व को बताया 

डौंडी:ईंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा बालोद के तत्वावधान में तथा जिला शिक्षा अधिकारी पी.के.एस. बघेल के दिशानिर्देशन व प्राचार्य बी.के.बहुरुपी एवं जिला रेडक्रॉस संयोजक चंद्रशेखर पवार के मार्गदर्शन में गांधी जयंती के अवसर पर "स्वच्छता ही सेवा है "थीम पर रेडक्रॉस वालिंटियर्स सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जनआंदोलन उत्पन्न करने उद्देश्य से श्रमदान गतिविधियों को शुरू करने गांधी जयंती पर स्वच्छता ही सेवा की भावना से संपूर्ण स्वच्छ गांव के महत्व के प्रचार प्रसार ,गांवों की दृश्य सफाई ,गांवों में कचरा संवेदनशील स्थलों की सफाई ,सूखा कचरा व गीला कचरा को अलग अलग रख रखाव के लिए सामुदायिक जागरूकता,अपशिष्ट संग्रह और पृथ्थकरण शेड निर्माण,प्लास्टिक जैसे बायोडिग्रेबल कचरे का डोर टू डोर संग्रह ,जलाशयों के आसपास के क्षेत्रों को साफ रखना और उनके आसपास वृक्षारोपण करना जैसे कचरे प्रबंधन की दिशा में पहल करते हुए....

और लोंगो को इस दिशा में विचार कर कार्ययोजना बनाने की दिशा में अपील व संदेश के साथ रेडक्रॉस काऊंसलर सहव्याख्याता संजय बंजारे के नेतृत्व में रेडक्रॉस वालिटियर्स कु.अर्पणा,पल्लवी,दिपीका, दिव्या,हिमानी,कुलज्योति दीपिका यादव ,चंद्रकांत ,तारिणी,ज्योति,लोकेश्वरी,जागृति सेन,गेमीन नोमिता सहित सभी रेडक्रॉस के वालिटियर्स विभिन्न ग्रामों में ग्रामीणो के साथ लगातार अंतराल में स्वच्छता रखने ग्रामों की सफाई कर रहे है सभी ग्रामों सुरडोंगर,लिमुउडीह ,नयापारा,खल्लारीपारा ,मरकाटोला, कुर्सीटिकुर सहित आसपास के गांवों मे सार्वजनिक स्थलों पर सफाई अभियान चला रहे है....
 तथा इस सेवा कार्य से ग्राम प्रमुख सहित जनसमुदाय द्वारा वालिटियर्स को शुभकामनाएं प्रेषित किए जा रहे है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3