पावन त्यौहार दशहरा दुर्गा विसर्जन व ईद मिलादुन्नबी शांति व्यवस्था से मनाने की अपील- मनोज तिर्की
दल्ली राजहरा -आने वाले दिनों में पर्व और त्योहारों को देखते हुए पुलिस सुरक्षा को लेकर सारी तैयारी कर रही है ताकि नगर में त्यौहार के दौरान शांति और सद्भाव बनी रहे लोगों को पूरी सुरक्षा मिल सके इसलिए नगर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की के निर्देश में पुलिस अधिकारी और जवान लगातार मुस्तैद हैं
दशहरा पर्व के बाद अब आने वाले दिनों में दीपावली और ईद मिलादुन्नबी के त्यौहार के लिए लोगों ने तैयारियां प्रारंभ कर दिया है दीपावली के लिए बाजार में अभी से तैयारियां शुरू हो गई है लोगों त्यौहार मनाने के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान आने जाने लगे हैं जिससे रेल और बस स्टैंड में भी काफी भीड़ इकट्ठी हो रही है बाजार और सार्वजनिक स्थलों में आने वाली भीड़ को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार ज्यादा ले रही है नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की ने बताया नगर में भीड़ भाड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस विशेष रुप से ध्यान दे रही है इसी तरह बस स्टैंड स्टेशन में नगर के मुख्य सड़क मार्ग में गाड़ियों की आवाजाही को लेकर पुलिस जवान लगातार निगरानी कर रहे हैं ताकि सड़क जाम की हालत ना हो आने वाले त्यौहार को लेकर भी पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास कर रही है ताकि व्यवहार में लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो नगर पुलिस अधीक्षक के सभी त्यौहार और पर्व शांति और सद्भाव से मनाए जाने की अपील की है