पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत का दिवाली मिलन समारोह हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया
देशभर में दिवाली उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के द्वारा भी दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया झूलेलाल मंगलम, तिफरा बिलासपुर में संध्या 6:00 बजे कार्यक्रम शुरू होकर 7:30 बजे समापन हुआ ।
कार्यक्रम की शुरुआत मां लक्ष्मी, भगवान श्री गणेश, मां सरस्वती, भगवान झूलेलाल जी के फोटो पर पुष्प अर्पण कर एवं दीप प्रज्वलित करके की गई । सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष, संरक्षकगण, मार्गदर्शक मंडल एवं समस्त वार्ड पंचायत अध्यक्ष, सामाजिक संस्थाओं के अध्यक्ष और वरिष्ठ जनों के द्वारा भी पुष्प अर्पण किया गया।
इस अवसर पर सवाल-जवाब प्रतियोगिता भी आयोजित की गई इसमें सही जवाब देने वाले को दिवाली का तोहफा गिफ्ट दिया गया ।
अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों के द्वारा दीपावली की बधाई दी गई । संरक्षक प्रकाश ग्वालानी जी के द्वारा एक सुंदर भजन गया गया । हास्य व्यंग कवि भरत चंदानी के द्वारा अपनी कविता से सबको खूब हंसाया जिसका शीर्षक था माल खाई व्या ठोड़ा, अशा रहजिया सी ओडा जा ओडा
सुरेश सिदारा के द्वारा भगवान रामचंद्र जी का एक भक्ति भरा भजन गाया, जिस पर उपस्थित लोग भाव विभोर हो गए । नानकराम खटूजा जी के द्वारा भगवान जी का भजन गाया गया । रमेश लालवानी जी के द्वारा भी कविता पाठ किया गया ।
मंच संचालन पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के महामंत्री कमल बजाज एवं आभार व्यक्त नीरज जगियासी ने किया ।
कार्यक्रम के आखिर में सभी उपस्थित सदस्यों एवं युवा विंग, महिला विंग ने जोरदार आतिशबाजी की एवं तत्पश्चात स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी
आज के इस पूरे कार्यक्रम में समाज के के अध्यक्ष व वरिष्ठ जन उपस्थित थे जिनमें प्रमुख हैं पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के संरक्षक प्रकाश ग्वलानी, डी डी आहूजा, अर्जुन तीर्थानी अध्यक्ष पीएन बजा, कार्यकारी अध्यक्ष धनराज आहूजा, महामंत्री कमल बजाज, कोषाध्यक्ष दिलीप बहारानी, वार्ड पंचायतों के अध्यक्ष सुरेश सिदारा, श्याम हरियानी, मोहन मोटवानी, जगदीश जगियासी, सतीश लाल, गोपी ठारवानी, हरीश भागवानी, सतीश टहल्यानी, महेश पमनानी,रामचंद नागवानी मनोहरलाल चिमनानी, युवा विंग के अध्यक्ष अभिषेक विधानी, महामंत्री नीरज जगियासी, व समाज के वरिष्ठ जन डॉ. रमेश कलवानी, डॉ.ओम मखीजा, उमेश भावनानी, नंदलाल पुरी मोहन चंदवानी, जगदीश संतानी, खेराज बत्रा गोवर्धन मोटवानी गोविंद दुसेजा विजय दुसेजा गवालू पाहुजा राजेश मखीजा, विनोद मेघानी, जगदीश हरद्वानी, नानक नागदेव, नरेंद्र नागदेव, महिला विंग से चंदा ठाकुर, काजल बहरानी सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे ।
कार्यक्रम की व्यवस्था बनाने में जगदीश संतानी, गोवर्धन मोटवानी एवं सुरेश सिदारा का विशेष सहयोग रहा ।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर