नवरात्रि के पावन पर्व पर ग्राम सर्बदा के नागरिकों ने संध्या अजेन्द्र साहू का बाजे गाजे के साथ किया भव्य स्वागत

नवरात्रि के पावन पर्व पर ग्राम सर्बदा के नागरिकों ने संध्या अजेन्द्र साहू का बाजे गाजे के साथ किया भव्य स्वागत

नवरात्रि के पावन पर्व पर ग्राम सर्बदा के नागरिकों ने संध्या अजेन्द्र साहू का बाजे गाजे के साथ किया भव्य स्वागत

नवरात्रि के पावन पर्व पर ग्राम सर्बदा के नागरिकों ने संध्या अजेन्द्र साहू का बाजे गाजे के साथ किया भव्य स्वागत

माता रानी के दरबार ग्राम सर्बदा टीकरापारा में पंहुची छेत्र की लोकप्रिय जनपद सदस्य जो की लगातार अपने छेत्र के जनताओ की स्वस्थ लाभ के लिये अनेक जगह कामना करती नजर आ रही है




 ग्राम सर्बदा मे रात्रि कालीन रामधूनी प्रतियोगीता का आयोजन विगत नवरात्रि के अवशर पर चल रहा है जिसमे आज गुरुर जनपद पंचायत की सदस्य, भाजपा नेत्रि,जनताओ के दिल में राज करने वाली,छेत्र के विकाश के लिये तत्पर रहने वाली लोकप्रिय,मिलनसार नेत्रि संध्या अजेन्द्र साहू मुख्य अतिथि के रुप में पंहुची......

 और जनता जनार्दन को अपनी मधुर वाणी से विभोर कर गई सबका मन मोह गई यह भी विश्वास दिलाई अगर आने वाले चुनाव में भाजपा की सरकार आती है तो आपके गाव सर्बदा में विकाश की गंगा बहेगी ।सभी वरिष्ट जनों का अभिवादन करते हुए आशीर्वाद ली है ।





Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3