बीएसपी के सीएसआर मद से दल्लीराजहरा में सीसी कैमरा लगाने 19 लाख 88 हजार रुपए जारी, 5 स्थानों पर लगेंगे कैमरे, अपराधियों पर नजर
जिले के सबसे बड़े शहर दल्लीराजहरा के चौक चौराहों पर अब जल्द ही सीसी कैमरा लगाया जाएगा। जिसके लिए बीएसपी प्रबंधन ने सीएसआर मद से सीसी कैमरा लगाने के लिए राशि जमा कर दी है। शहर के मुख्य 5 चौक-चौराहों पर सीसी कैमरा लगाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया की जा रही है। शहर के थाना चौक, जैन भवन मुख्य मार्ग पर स्थित फव्वारा चौक, गुप्ता चौक, पुराना बाजार वीर नारायण चौक पर सीसी कैमरा लगाया जाएगा।
चौक-चौराहों पर कैमरा लगाने के लिए 19 लाख 88 हजार रुपए का चेक पुलिस अधीक्षक के नाम दिया गया है। कैमरा लगाने के बाद शहर की सुरक्षा चाक-चौबंद होगी। वहीं अपराध पर भी लगाम लगेगा। शहर की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के लिए बीएसपी ने पहल की है। सुरक्षा के मद्देनजर विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए प्रस्ताव भेजा था।
कैमरा लगने से अपराधियों पर पुलिस आसानी से नजर रख सकेगी। साथ ही घटना के बाद अपराधियों तक पुलिस को पहुंचने में आसानी होगी। शहर में आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं को पुलिस विभाग ने गंभीरता से लिया। इसके लिए शहर का सर्वे भी कराया गया। सर्वे में सार्वजनिक स्थानों को प्रमुखता से शामिल गया।
कैमरा बड़ा और हाई फ्रिक्वेंसी का होगा: मनोज तिर्की
नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की ने कहा है कि 5 स्थानों पर कैमरा लगाया जाना है। यह कैमरा बड़ा और हाई फ्रिक्वेंसी का होगा। जिससे चोरी व बैंक डकैती कर भाग रहे आरोपी कैमरे में कैद हो जाएंगे। इससे आरोपी को पकड़ने में आसानी होगी। आरोपी के तस्वीर भी साफ आएगी। वहीं किसी प्रकार वाहन दुर्घटना कर भाग जाने वालों की पहचान हो पाएगी। अब तक अज्ञात वाहन को खोजने में परेशानी हो रही थी। कई बार वाहन का पता ही नहीं चलता था। कैमरा लग जाने से पुलिस आरोपी तक आसानी से पहुंच पाएगी।
शहर में चोरी व दुर्घटना पर अंकुश लगाने की पहल
नगर के जनप्रतिनिधियों ने जिला पुलिस अधीक्षक से मांग की थी कि दल्लीराजहरा के चौक चौराहों पर सीसी कैमरा लगवाया जाए ताकि शहर में चोरी व दुर्घटना पर अंकुश लगाया जा सके। जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक ने अधीनस्थ अधिकारियों से चर्चा कर निर्देश दिए थे। नगर पुलिस अधीक्षक ने बीएसपी प्रबंधन से बीएसपी के सीएसआर मद से सीसी कैमरा लगाने के लिए राशि देने की मांग किए थे। प्रबंधन ने जन हित के इस महत्वपूर्ण मांग को पूरा करते हुए सीसी कैमरा लगाने लागत राशि जमा कर दी है।