अरजपुरी में आज 03 अक्टूबर को रक्तदाता सम्मान समारोह व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पिरीत के परेवना का आयोजन
मुख्य अतिथि रहेंगी छॉलीवुड की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री अंजली
बालोद (डौंडी लोहारा) - वनांचल ग्राम अरजपुरी में पुरखा के चिन्हारी सांस्कृतिक कार्यक्रम पिरीत के परेवना का आयोजन आज 03 अक्टूबर सोमवार रात्रि 9 बजे रखा गया है।समिति कार्यकारणी सदस्य पंकज जैन ने कहा बड़ी खुशी की बात है कि माँ दुर्गा गनपति अष्टमी हवन के पावन अवसर में सन्ध्या रात्रिकालीन लोक कला मंच पिरित के परेवना ग्राम घुपसाल बाँधा बाजार का कार्यक्रम रखा गया है जिसमे समस्त दर्शक बंधुओं से सहृदय निवेदन की अपनी गरिमा मय उपस्थित प्रदान कर कार्यक्रम को सफल करे।
साथ ही जानकारी दी की ब्लड डोनेट करने वाले रक्तदान कर्ताओं का सम्मान कर मुख्य अतिथि अभिनेत्री सुश्री अंजली सिंग जी के शुभ हाथो से मेडल पहनाया जायेगा।