बढ़ते आपराधिक गतिविधियों पर भारतीय जनता युवा मोर्चा शहर बालोद के अध्यक्ष रौनक़ कत्याल ने उठाई प्रदेश सरकार के ख़िलाफ़ आवाज़
रौनक़ ने बढ़ते आपराधिक गतिविधियों का किया विरोध व माँगा जवाब कि छत्तीसगढ़ के हौसले इतने बढ़ने की वजह ,किस नेता की शह में पल रहे अपराधी
उन्होंने यह भी बताया की पिछले 4 सालों से छत्तीसगढ़ में अपराधियों के हौसले आसमान को छु रहे है और प्रदेश की थकी हुई भ्रष्ट भूपेश सरकार अपराधियों को अपनी गोद में बैठा कर पाल रही है छत्तीसगढ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहु जी कभी परिवार के साथ सैर सपाटा तो कभी घर की खरीदी करते मार्केट में दिखते है वही मुख्यमंत्री साहब भूपेश बघेल को गेड़ी, भौरा ,गिल्ली डंडा खेलने से फुर्सत नही| किस दिशा में लेजाना चाहती है इस प्रदेश को यह भ्रष्ट कांग्रेस सरकार ।
बघेल जी आने वाले विधानसभा चुनाव में आप के किए की सजा आपको जरूर मिलेगी और हम आपकी सरकार को उखाड़ फेक फिर से इस प्रदेश को सबसे सुरक्षित प्रदेश बनाएंगे।।