छत्तीसगढ़ के हाइ वोल्टेज युवा कांग्रेस चुनावों के परिणाम घोषित , बालोद जिलाध्यक्ष बने प्रशांत
लंबे इंतेज़ार और जटिल चुनावी प्रक्रिया के बाद छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस चुनावों के परिणाम की घोषणा हुई जिसमे प्रदेशाध्यक्ष के मुख्य 2 दावेदार माने जा रहे आकाश शर्मा को सर्वाधिक 5.14 लाख वोट मिले और आशीष मोनू अवस्थी को 1.68 लाख । अब इन शीर्ष दावेदारों को इंटरव्यू की प्रक्रिया से गुजरना होगा ।
ज्ञात हो कि इस हाइ वोल्टेज चुनाव में कई मंत्री और विधायक अपने कार्यकर्ता को जितवाने में लगे हुए थे , और हों भी क्यों न , विधानसभा चुनाव सर पर है । ऐसे में संगठन की रीढ़ माने जाने वाली युवा कांग्रेस में सभी विधायक अपने खास को नेतृत्व करते देखना चाहते हैं ।
सूत्रों के अनुसार चुनावी प्रक्रिया बेहद जटिल थी , जहाँ मोबाइल एप्प के माध्यम से वोटिंग करवाया जाना था , और ऐसे में अधिक बढ़त की लालसा में कई प्रत्याशियों को मिले वोटों में कुत्ते बिल्लियों की तस्वीर अपलोड थी , जिस वजह से स्क्रूटनी में लंबा वक्त लगा ।
ऐसे ही बालोद जिला युवा कांग्रेस की ओर से मुख्य दावेदार माने जा रहे प्रशांत बोकडे ने सर्वाधिक 5935 वोट और विनोद टावरी ने 5708 वोट हासिल किए ।
ऐसे ही बालोद जिले के डौंडी लोहारा विधानसभा से भरत देवांगन ने जीत अर्जित की , संजारी बालोद से संदीप साहू एवम गुंडरदेही से अनुभव शर्मा निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष बने ।
इसके साथ ही प्रदेश महासचिव sc/st महिला पद हेतु राजहरा की शालिनी रामटेके निर्वाचित हुए ।
इस जीत पर जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकडे और सभी निर्वाचित अध्यक्षों को मंत्री अनिला भेड़िया , ब्लॉक कांग्रेस कमिटी दल्ली राजहरा के अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर , राजहरा न पा अध्यक्ष शीबू नायर , सेवादल प्रदेश अतिरिक्त संगठक संतोष पांडेय , मंत्री मीडिया प्रभारी विवेक मसीह , कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर , उपाध्यक्ष संगीता नायर , महासचिव रत्ती राम कोसमा , सचिव रवि जैसवाल , परितोष हंसपाल , सुदामा शर्मा , स्वप्निल तिवारी , आदित्य दुबे , दानेश्वर , रविकांत देशमुख , अदिभ , शोएब , शुभम गावड़े , शुभम गुप्ता , सी चंद्रहास , जसविंदर गिल , जावेद खान व अन्य कांग्रेसियों ने सोशल मीडिया में बधाई प्रेषित की ।