दुर्ग-राजनांदगांव-धमतरी-दल्लीराजहरा रूट में आज चलेंगी 80 बसें, कल थमे रहेंगे पहिए
सोमवार को दीपावली पर दुर्ग- राजनांदगांव- धमतरी दल्लीराजहरा रूट में लगभग 80 बसें चलेंगी। जिसके बाद 25 अक्टूबर को सभी बसों के पहिए थमे रहेंगे, यानी किसी भी रूट में बस नहीं चलेगी। वहीं 26 अक्टूबर को 5 से 10% बसें ही सड़कों पर नजर आ सकती है। दरअसल 25 को सूर्यग्रहण की वजह से इस बार गोवर्धन पूजा दीपावली के एक दिन बाद 26 को है। ऐसे में यात्री कम मिलने का अनुमान है, इसलिए परिस्थिति अनुसार बसें चलेगी।
हालांकि राहत की बात यह है कि सोमवार से बुधवार के बीच ही दीपावली, गोवर्धन पूजा है इसलिए लोगों को दल्लीराजहरा, बालोद सहित जिले के अन्य रेलवे स्टेशन में दुर्ग जाने के लिए 37 मिनट के अंदर लगातार 2 ट्रेन मिलेगी। जिसमें आप सफर कर गंतव्य स्थान में पहुंच सकते है। बालोद रेलवे स्टेशन में केंवटी से रायपुर तक चलने वाली ट्रेन सुबह 6.13 बजे और दल्लीराजहरा से दुर्ग तक चलने वाली ट्रेन सुबह 6.50 बजे पहुंचेगी।