कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमलोगों की समस्याएं
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप आम लोगों की मांगो एवं समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टोरेट बालोद में प्रत्येक कार्य दिवसों में जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में आज कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने जनदर्शन कक्ष में पहंुचकर आम लोगों की मांगो एवं समस्याआंे को गंभीरतापूर्वक सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज बालोद विकासखण्ड के ग्राम सिवनी निवासी गैंदलाल ने अपनी पुत्री कु. मिष्ठा के ईलाज हेतु आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की मांग की। इसी तरह ग्राम ईरागुड़ा निवासी श्री सेवकराम ने मोटर पंप के लिए विद्युत कनेक्शन प्रदान करने तथा ग्राम खैरतराई निवासी संतोष कुमार ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने की मांग की। डौण्डीलोहारा विकासखण्ड ग्राम पंचायत गदबा के सरपंच श्रीमती संतोषी ठाकुर ने प्राथमिक शाला अतिरिक्त कक्ष निर्माण करने की मांग की। ग्राम परसाडीह के सरपंच ने परसाडीह में यात्री प्रतिक्षालय निर्माण करने तथा शिकारीपारा बालोद निवासी श्रीमती अन्नपूर्णा ठाकुर ने फौती नामंातरण हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार यादव मौजूद थे।