गोवर्धन पूजा पर जेपरा में विविध कार्यक्रम का आयोजन सुरही पाठ ग्राम उत्थान समिति ने किया एवं मुख्य अतिथि के रूप में बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बिरेश ठाकुर , जिला पंचायत कांकेर के अध्यक्ष हेमंत ध्रुव उपस्थित हुए
चारामा - प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम जेपरा में दिवाली का पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जेपरा को शिक्षा के केंद्र के साथ सामाजिक समरसता और अधिकारी- कर्मचारियों के गांव के नाम से जाना जाता है जहाँ पर स्थानीय पंचायत बॉडी के साथ मिलकर सुरही पाठ ग्राम उत्थान समिति ग्राम के चहुमुंखी विकास की दिशा में लगातार काम कर रही है और आसपास के गांव जेपरा को एक आदर्श गांव के रूप में देख कर प्रेरणा ले रहे हैं।दीपावली त्यौहार में गांव से बाहर रहने वाले अधिकारी/कर्मचारी गांव आते है और सभी एक साथ मिलकर भाई चारे के साथ त्यौहार को मनाते है ।
ग्राम जेपरा में इस वर्ष गांव के ऐतिहासिक जीर्ण क्षीर्ण हो चुके भवन जो 1958 में निर्मित था भवन का जीर्णोद्धार बाद शिक्षाविद स्व पी के राय बाबू स्मृति भवन के रूप में नामकरण कर लोकार्पण किया गया।
लगातार 10-15वर्षों से सहड़ा चौक में गोवर्धन पूजा एवं राउत नाचा के साथ आतिशबाजी की परंपरा को कायम रखते हुए इस वर्ष भी भव्य आतिशबाजी किया गया
राजीव युवा मितान क्लब जेपरा के युवाओं द्वारा संस्कृति विभाग के सहयोग से लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम 'राग- अनुराग ' कार्यक्रम का आयोजन बाजार चौक में किया गया जिसमें लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम के संचालक और छत्तीसगढ़ी कॉमेडियन हेमलाल कौशल द्वारा और उनके लोक कलाकारों द्वारा मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई।
आक्सीजोन स्थित शिवलिंग में मानस मंडली जेपरा के द्वारा ग्रहण पश्चात मानस गान का कार्यक्रम कर भगवान ॐ जेपरेश्वर महादेव से सभी के खुशहाली की कामना की गई।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के पूर्व विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम के लोगों का और बोर्ड परीक्षाओं में उच्च अंक अर्जित करने वाले तीन तीन छात्र-छात्राओं को , कलश सजावट में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वालों को प्रायोजक के द्वारा और समिति के द्वारा सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र , मोमेंटो और नगद राशि पारितोषिक के रूप में ईनाम देकर उत्साहित किया गया।
गांव जेपरा के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री बिरेश ठाकुर उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण , अध्यक्षता हरवंश मिरी मार्गदर्शक सुरही पाठ ग्राम उत्थान समिति , विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री हेमंत ध्रुव अध्यक्ष जिला पंचायत कांकेर , श्री अरुण मरकाम अध्यक्ष जनपद पंचायत चारामा , श्री लखन लाल रायस्त संरक्षक सुरही पाठ ग्राम उत्थान समिति आमंत्रित अतिथि के रूप में श्रीमती सुरुचि सिन्हा जनपद सदस्य , श्री भागवत नेताम सरपंच ग्राम पंचायत जेपरा , श्रीमती यमुना निर्मलकर सरपंच ग्राम पंचायत कुरुभाट , संजय उइके सरपंच ग्राम पंचायत हल्बा , चौकी प्रभारी हल्बा , मुकेश संचेती नरहपुर से ,राजेन्द्र सलाम पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष एवं अध्यक्ष कालेज संघर्ष समिति जेपरा , भूषण शर्मा प्राचार्य शास उ मा विद्यालय जेपरा , श्री नारद कांगे अध्यक्ष ग्राम उत्थान समिति , श्री दीपक राय कार्य.अध्यक्ष ग्राम उत्थान समिति , समिति के संरक्षक राधेश्याम नेताम , मार्गदर्शक महेश घरत , नारायण कोमरा , रमेश रायस्त , गणेश तिवारी , युधिष्ठिर गंगासागर , बसंत साहू रामकुमार रायस्त , जागेश्वर मेश्राम , जितेंद्र मेश्राम , उपाध्यक्ष लीला दास दुबे , व्ही के साहू , समन्वयक गणेश कांगे , रवि शंकर नागे , कोमल सिन्हा , गिरधारी सौंदर्य ,महासचिव भूपेंद्र नागे ,कोषाध्यक्ष उमेश सोनवानी कार्यकारिणी सदस्य मनोहर साबे ,देव कुमार ध्रुव , खेदुराम सेन , जागेश्वर मेश्राम , बिसोबाई ठाकुर , कन्हैया घरत , वाकेश जैन , दुर्गेश नागे पटेल सदस्य गण खेम गंगासागर , छबि धनेलिया ,हरि सौंदर्य , भुनेश्वर कांगे , लोकेश कांगे , टिकेंद्र साहू ,विनोद ठाकुर भूपेश ठाकुर सह सचिव दिलदार मरकाम , आई टी प्रभारी रोशन सार्वा , प्रवक्ता मोहन सिन्हा , चिंता गंगबेर , गोठान समिति के अध्यक्ष चित्रकान्त सिन्हा , उपसरपंच गोविंद मंडावी ,पंच श्री राजेश सौंदर्य , युवा मितान क्लब के अध्यक्ष सोनू देवेंद्र साबे , सचिव देवेश निर्मलकर सहित टेंट वाले मुन्ना रोहित जैन , मंच निर्माण करने वाले रामलाल निषाद , मोनू रोहित साबे , मोनू पंकज सिन्हा टहकापार से कामता साहू , रिकेश्वर हिरवानी उपस्थित रहे और इन सभी भागीदारी रही।
कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं समिति के मार्गदर्शक हरवंश मिरी के अध्यक्षीय और स्वागत उदबोधन से हुआ और उनके द्वारा ग्राम उत्थान समिति द्वारा किये जा रहे कार्य के बारे में विस्तृत बताते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिरेश ठाकुर उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण से गांव में कोई भी सांस्कृतिक मंच और स्वगत गेट नही होने से बस्तर विकास प्राधिकरण से मांग रखा गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि हेमंत ध्रुव एवं मुख्य अतिथि बिरेश ठाकुर द्वारा अपने अपने अपने उद्बोधन में गांव की एकता और समरसता के साथ पंचायत बीके साथ ग्राम उत्थान समिति द्वारा किये जा रहे कार्य की प्रशंसा कर मांग कनहर संभव पूर्ण करने हेतु आश्वस्त किया गया। कार्यक्रम को राजेन्द सलाम , जनपद सदस्या श्रीमती सुरुचि सिन्हा और आजीवन संरक्षक लखन लाल रायस्त ने भी संबोधित किए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहित समस्त अतिथियों को समिति द्वारा मया चिन्हारी के रूप में प्रतीक चिन्ह सहित साल श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया गया। आभार प्रदर्शन समिति के अध्यक्ष नारद कांगे द्वारा किया गया एवं मंच का संचालन कोमल सिन्हा , वाकेश जैन और वही के साहू द्वारा किया गया।