धान खरीदी केन्द्र व सड़क निर्माण के माॅंग को लेकर चक्काजाम
तहसील मुख्यालय कुकरेल क्षेत्र के ग्राम -:
कांटाकुर्रीडीह, जरहाखार, सिरौदखुर्द, बनबगौद, बरबांधा, डोगरीपारा, सिरौदकला, पीपरछेड़ी, बाजार कुर्रीडीह, बासीखाई, पीपरछेड़ी ऊपरपारा, झुरातराई, कोटरवाही, मगौंद, पारधी, छलकनी, कोर्रा, बिरझुली क्षेत्र व कुकरेल क्षेत्र के ग्रामीण कुकरेल से बिरझुली तक डामरीकरण सड़क निर्माण की माॅंग और ग्राम बाजार कुर्रीडीह में धान खरीदी केन्द्र खोलने की माॅंग को लेकर तहसील मुख्यालय कुकरेल के बस स्टैंड में 20 अक्टूबर गुरूवार को दोपहर 12 बजे से किसान अपने बाल बच्चे सहित चक्काजाम करेंगे॥
जिसकी जानकारी आज ग्रामीण अनीता ध्रुव जिला पंचायत सदस्य,, धुरसिंग ध्रुव सरपंच, चन्द्रकिरण नेताम उपसरपंच, नेमीन बाई ध्रुव, नर्मदा बाई ध्रुव, पूर्व सरपंच नरेश कुमार मरकाम, सत्तु राम साहू, अजय यादव, चमारराय ध्रुव, कन्हैया लाल ध्रुव, मनोहर साहू, भागवत राम ध्रुव, रोहित ध्रुव, नोहर मरकाम, भगवान सिन्हा मोहनदास मानिकपुरी, गुहाराम ध्रुव ने कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर से मुलाकात कर तथा तहसील कुकरेल व पुलिस अधीक्षक को इसकी ज्ञापन सौंपा गया है॥