एसडीएम कार्यालय के सामने की नारेबाजी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ अभियान चला रहे
केंद्र सरकार की जनविरोधी आर्थिक नीतियों के खिलाफ दल्लीराजहरा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी आसपास के हाट बाजारों में जाकर परचा वितरण कर रही है। कुसुमकसा व डौंडी के बाजार में अभियान चलाया। रविवार को पार्टी के समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय के सामने सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की।
प्रकाश क्षत्रिय ने कहा कि 2014 में कांग्रेस की नीतियों के खिलाफत करते हुए केंद्र में मोदी सरकार बनी और देश की जनता से कई तरह के वादे किए। पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों पर रोक लगाने का भी वादा सरकार ने किया था। लेकिन केंद्र में काबिज भाजपा सरकार ने अपनी बातों के ठीक उल्टे काम कर रही है। पेट्रोल, डीजल में जमकर मुनाफा वसूली करते हुए महंगाई को आसमान तक पहुंचा दिया। खाने-पीने की चीजों पर भी जीएसटी लगा दिया।
दो करोड़ रोजगार देना तो दूर उल्टे रोजगार के स्तर को गिराते हुए अग्निवीर जैसी योजना को लेकर आए, जो एक अल्पकालिक रोजगार के अलावा कुछ भी नहीं है। यह सरकार जनविरोधी काम कर रही है। विनोद मिश्रा ने कहा कि कि सरकार के जन विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष जारी रखेंगे। इस बजट सत्र में पूरे देश की जनता को लेकर सरकार के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया जाएगा।
किसानों को गुलाम बनाने की कोशिश की: ज्ञानेन्द्र
सीटू के कार्यकारी अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने जनता के हर वर्ग के साथ धोखा किया। किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करने वाली सरकार ने किसानों को गुलाम बनाने वाले काले कानूनों को थोपने की कोशिश की। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री उद्योगपति मित्रों के हाथे पूरे देश को गिरवी रख देना चाहते हैं।वह दिन दूर नहीं जब सरकार रेलवे, सड़क, हवाई मार्ग से लेकर बिजली, पानी और हवा तक को अडानी और अंबानी को सौंप देगी। इसलिए पूरे देश में कम्युनिस्ट पार्टी अभियान चलाकर जनता को लामबंद कर रही है।