नव नियुक्त युका जिलाध्यक्ष प्रशांत का जिले भर मे स्वागत और जन्मदिन मनाया गया
युवा कांग्रेस के चुनाव की घोषणा होते ही जहा एक ओर प्रशांत बोकडे के विजयी होने पर उनके समर्थको मे उत्साह का माहौल था वही कल उनके जन्मदिन ओर प्रथम आगमन को लेकर जिले भर मे युवा कांग्रेस के साथियो ने धूमधाम से आतिशबाजी कर उनका स्वागत ओर जन्मदिन मनाया गया
सुबह से ही जिले भर के समर्थको ने फ्लेक्स लगा कर ख़ुशी जाहिर की, सुबह से वरिष्ठ नेताओं से आश्रिवाद प्राप्त कर युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कल अपने दौरे पर थे, युवा कांग्रेस के साथी अपने पुराने अध्यक्ष को पुनः अध्यक्ष के रूप मे देख बहुत खुश है नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने कहाँ युवा साथी ही उनकी ताकत है ओर चुनाव मे युवा कांग्रेस अहम भूमिका निभाएगी