युवा नेता मनन गुप्ता को मिला सांसद प्रतिनिधि का दायित्व
विद्यार्थी परिषद से लेकर संगठन तक लगातार सक्रिय युवा नेता मनन गुप्ता को शास. नेमीचंद जैन महाविद्यालय दल्ली राजहरा का सांसद प्रतिनिधि मनोनित किया गया यह घोषणा कांकेर लोकसभा के सांसद मोहन मंडावी ने की नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधि मनन गुप्ता ने कहा कि छात्र हित में काम करना मुझे सबसे ज्यादा पसंद है। मै अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूं जो इतने सहज सरल व स्वच्छ विचार के धनी सांसद मोहन मंडावी जी के प्रतिनिधि के रूप में छात्रों के साथी के रूप में काम करूंगा!और सांसद जी के विश्वास पर खरा उतरूंगा!
नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधि मनन गुप्ता को इस पर भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार, वरिष्ठ भाजपा नेता शुभ सिंह कुरेटी, जिला कोषाध्यक्ष सुदेश सिंह,मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी,मंडल उपाध्यक्ष सुजीत झा,मंडल महामंत्री महेंद्र सिंह,नेता प्रतिपक्ष बॉबी छतवाल,मंडल मंत्री रमेश गुर्जर,जिला युवा मोर्चा मंत्री सोनू ठगेल,युवा मोर्चा अध्यक्ष संजीव सिंह,युवा मोर्चा मंत्री एम एस श्रीजीत,किसान मोर्चा अध्यक्ष उमेश विश्वकर्मा, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष बंटी चोपड़े,अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष दमन दीप सिंग,सांसद प्रतिनिधि विक्रम धुर्वे, गोविंद वाधवानी, सुरेश जयसवाल, महेश पांडे, निलेश श्रीवास्तव,दादू गुप्ता,सुमित जैन, प्रमोद रात्रे, डीकेश वाघमारे, राहुल निषाद, गौरव कुमार, लोकेश शर्मा, रोहित साहू , वैभव सोनवानी, महेश यादव, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष शीतल नायक, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष गीता मरकाम, किरण सिन्हा, उषा आस्टिकर, ममता नेताम,सोहद्रा ठाकुर,परमिला पारकर सहित भाजपा कार्यकर्ताओं व अध्ययनरत छात्र छात्राओं ने बधाई दी व ऊर्जावान सांसद मोहन मंडावी के प्रति आभार व्यक्त किया।।