राष्ट्रीय एकता दिवस में विकासखण्ड स्तरीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया
डोण्डी-(फ़ोटो001)- राष्ट्रीय एकता दिवस में विकासखण्ड स्तरीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें विकासखण्ड मुख्यालय में स्थित समस्त हायर सेकण्डरी शालाओं के विद्यार्थी एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे । नोडल अधिकारी sdm मनोज मरकाम के निर्देशन में समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी ने इस दौड़ में सहभागिता प्रदान की नगर पंचायत डौण्डी के अध्यक्ष सोमेश सोरी मुख्य नगर पंचायत अधिकारी संतोष देवांगन तथा समस्त कर्मचारियों ने फर्नीचर तथा माइक व्यवस्था पूर्ण की ।
प्रातः 8 बजे नोडल अधिकारी द्वारा उपस्थित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डौण्डी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जे एस भारद्वाज पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी तथा विद्यार्थियों को राष्ट्र एकता एवं अखण्डता बनाये रखने संकल्प दिलाया तत्पश्चात् हरी झंडी दिखाकर डौण्डी के पुलिस मैदान से एकता दौड़ प्रारंभ किया गया डौण्डी मुख्य मार्ग पर पुलिस विभाग द्वारा सुविधा सुरक्षा व्यवस्था तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल की व्यवस्था प्रदान की गई ।
व्यायाम शिक्षक निखर संतोषवार , बी.आर सी सच्चिदानंद शर्मा , संकुल समन्वयक सुरेन्द्र थुल , नितेश चौरका का सराहनीय योगदान रहा । कार्यक्रम का संचालन श्री बेग सर आदर्श उमावि डौण्डी द्वारा किया गया ।*राष्ट्रीय एकता दिवस पर यूनिटी रन में दौड़े रोवर्स स्काउट* आयरन मैन ऑफ इंडिया सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती व भारत की आयरन लेडी प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस व कौमी एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है , इसी परिप्रेक्ष्य में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्य रायपुर के वार्षिक कार्यक्रम अनुसार एवं जिला प्रशासन बालोद के निर्देशानुसार विकासखंड डौंडी में खंड स्तरीय एकता दौड़ एवं राष्ट्रीय एकता की शपथ का आयोजन पुलिस ग्राउंड डौंडी में किया गया। विकासखंड डौंडी स्काउट सचिव नेमसिंह साहू ने बताया कि एकता दौड़ पुलिस ग्राउंड से प्रारंभ होकर डौंडी नगर के रेस्ट हाउस , मथाई चौक,नगर पंचायत कार्यालय, मुख्य मार्ग, दुर्गा चौक, मार्केट से होते हुए अंत में वापस पुलिस ग्राउंड में जाकर समाप्त हुआ, कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ,
एकता दौड़ में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी व हिंदी माध्यम के छात्र गण ,स्टॉप एवं शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डौंडी के स्वामी विवेकानंद रोवर क्रू के रोवर स्काउट ,समस्त छात्र एवं स्टाफ ने हिस्सा लिया, इस कार्यक्रम मे विकासखंड डौंडी के समस्त अधिकारी ,कर्मचारी उपस्थित रहे।अंत में राष्ट्रगान उपरांत एकता दौड़ का समापन किया गया ।