गांधीनगर गुजरात में अंतरराष्ट्रीय गो भक्ति महोत्सव में सम्मिलित होंगे छत्तीसगढ़ के प्रमुख संत : श्री राम बालक दास जी महत्यागी
गौ रक्षा के विषय पर राष्ट्रीय मंच को करेंगे संबोधन
मात्र 11 वर्ष की उम्र में गौ रक्षा आंदोलन को छत्तीसगढ़ में संचालित करने वाले गौ सेवी सन्त श्री राम बालक दास महात्यागी जी को विश्व की सबसे बड़ी गौशाला "गोधाम पथमेड़ा राजस्थान" के संत गौ ऋषि श्री दत्त सरनानंद जी का निमंत्रण पत्र प्राप्त हुआ अपनी गौ रक्षा आंदोलन एवं छत्तीसगढ़ में गौशालाओं की स्थापना के लिए अग्रणी भूमिका के लिए पहले भी श्री राम बालक दास जी को ,,,कामधेनु कल्याण सम्मान,, प्राप्त हो चुका है इसी क्रम में 26 अक्टूबर से 4 नवंबर तक गांधीनगर गुजरात में होने वाले अंतरराष्ट्रीय गो भक्ति महोत्सव में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व श्री राम बालक दास महात्यागी जी करेंगे।
1 नवंबर को रायपुर से गांधीनगर के लिए सन्त जी प्रस्थान करेंगे और 2 एवं 3 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय गो भक्ति महोत्सव में रहकर मंच को संबोधित भी करेंगे ज्ञात हो कि यह महोत्सव पूरे विश्व के 100 से भी अधिक देशों के गौ भक्त प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न होने जा रहा है जिसमें धार्मिक, आध्यात्मिक, राजनीतिक, विभूतियों का आगमन होगा इस कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल ,छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं सभी सांसदों एवं विधायकों को भी श्री जामडी पाटेश्वर धाम के द्वारा दिया गया है और बहुत से छत्तीसगढ़ के जनप्रतिनिधि भी गांधीनगर गुजरात इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए पहुंच रहे हैं ऐसे कार्यक्रम में संत श्री राम बालक दास जी को आमंत्रित करने और उनके द्वारा गांधीनगर गुजरात की सभा को संबोधित करने को लेकर प्रदेश के सभी गोभक्तों में उत्साह है
संत श्री ने बताया कि श्री पाटेश्वर धाम के यूट्यूब चैनल
Rambalakdas पर इस कार्यक्रम को प्रसारित भी किया जाएगा