रावण हुआ महंगा,इस बार धंधा अच्छा होगा उन्हें विश्वास है लोगों में भी उत्साह
कोरोना काल के कारण दशहरा उत्सव नहीं मनाया गया विगत वर्ष भी छोटे-छोटे पुतले रावण के बनाए गए इस वर्ष सभी में उत्साह है बड़े-बड़े रावण के पुतले भी बन रहे हैं छोटे भी बन रहे हैं पर इस बार महंगाई की मार भी रावण का पीछा नहीं छोड़ी 10% से लेकर 20% तक रावण इस बार महंगा हो गया है गांधी चौक स्थित बसोर समाज के द्वारा रावण बनाया जा रहा है
उन्होंने बताया कि इस बार कागज भी रेट बढ़ गया है बांस का भी रेट बढ़ गया है लेबर का भी पेमेंट बढ़ गया है तो 20% महंगाई बढ़ी है तो रावण के पुतले में भी 20 परसेंट तक रेट बढ़ाया गया है ₹100 से लेकर 20000 तक रावण मिलेगा इसमें 1 फुट से लेकर 30 फुट तक रावण बनाया जा रहा है और इस बार धंधा अच्छा होगा उन्हें विश्वास है लोगों में भी उत्साह है
श्री विजय दुसेजा की की खबर