दादा साधु वासवानी मिशन बिलासपुर सेंटर के द्वारा 22 परिवारों को सुखा राशन दिया गया

दादा साधु वासवानी मिशन बिलासपुर सेंटर के द्वारा 22 परिवारों को सुखा राशन दिया गया

दादा साधु वासवानी मिशन बिलासपुर सेंटर के द्वारा 22 परिवारों को सुखा राशन दिया गया

दादा साधु वासवानी मिशन बिलासपुर सेंटर के द्वारा 22 परिवारों को सुखा राशन दिया गया

वैसे तो जीवन भर कमाना है खाना है घूमना है सोना है अपने लिए जीना है पर क्या इसे जीना कहते हैं नहीं जीना है तो दूसरों के लिए जिए यह मानव जीवन मिला है तो अच्छे कर्म करने के लिए मिला है ऐसा ही एक परिवार है जो निरंतर सेवा कार्यों में लगा रहता है और दादा साधु वासवानी जी के दिखाए हुए मार्ग पर चलता है दिवाली से पूर्व भी 22 जरूरत मंद परिवार के घरों में रोशनी ला दी उनके घरों में उजाला कर दिया और चेहरे पर मुस्कान ला दी दादा साधु वासवानी मिशन छत्तीसगढ़ इकाई की संस्थापक मेंबर सपना कलवानी व चित्रा पंजवानी के द्वारा दिवाली से पहले 22 जरूरत मंद परिवार को सुखा राशन वितरण किया गया

आज की सेवा में इनका सहयोग रहा जिनमें प्रमुख हैं डा रमेश कलवानी नानक पजवानी राजेश कलवानी डाक्टर अभिषेक सिम्मी भक्तानी कबीर अनुराग तोलानी कविता चावला वह रामा वेली कॉलोनी की बहनों का विशेष सहयोग रहा।


श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3