मां कलावती दुसेजा फाउंडेशन के द्वारा सेवा सद्भावना के साथ।
225 तीर्थयात्रियों का स्टेशन पर किया गया स्वागत,-सम्मान
ममतामयी मां कलावती दुसेजा फाउंडेशन के द्वारा उसलापुर रेलवे स्टेशन पर रायपुर की सामाजिक संस्था "एकपहलऔर" के द्वारा 225 बुजुर्गों को रायपुर से धार्मिक तीर्थयात्रा पर *काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन एंव मां गंगा स्नान के लिए बनारस* ले जाया गया । जिसका मां कलावती दुसेजा फाउंडेशन के सदस्यों के द्वारा रात्रि 11:00 बजे उसलापुर रेल्वे स्टेशन में आत्मीय स्वागत व सम्मान किया गया एवं बुजुर्गों के लिए दूध ,पानी, बिस्किट ,की व्यवस्था दी गई।
इस अवसर पर "एकपहलऔर" संस्था रायपुर के संरक्षक राजेश वाधवानी अध्यक्ष दीपक एशानी दर्शन अठवानी
प्रकाश नानकानी मनीष वाधवानी पी एल राजेश
महिला विंग की अध्यक्ष रोमा वाधवानी ने ममता मयी मां कलावती दुसेजा फाउंडेशन के अध्यक्ष और सभी पदाधिकारियों का उनके द्वारा किये गए आदर-सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया और उन्होंने कहा कि जैसा आपकी फाउंडेशन का नाम "ममतामयी मां" है वैसे ही ममता आप सभी मे कूट कूट कर भरी है उन्होंने कहा आप लोगों के इस प्रेम अपनत्व एवं सेवा सद्भावना को देखकर हमे आनंद एवं खुशी हुई।उन्होंने कहा कि आप लोगों ने जो यह व्यवस्था सभी तीर्थयात्रियों के लिए की हैं हम आपका हृदय से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हैं ।
इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष विजय दुसेजा ने तीर्थ यात्रा पर जा रहे सभी.सम्मानित बुजुर्गों एवं संस्था केसदस्यों का स्वागत -सत्कार करते हुए कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि आप लोगों ने हमें सेवा का मौका दिया ।हमारा फाउंडेशन हमेशा सेवा कार्य के लिए तत्पर रहेगा एवं अग्रणी भूमिका निभाएगा आप सभी सम्मानिय बुजुर्गों की सेवा कर के हम खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने सभी वरिष्ठजनों ,बुजुर्गो को तीर्थ यात्रा पर धार्मिक स्थलों पर ले जाने के लिए एवं इस अनुकरणीय कार्य के लिए 'संस्था एकपहल और" के सभी सदस्यों को बधाइयां ,और साधूवाद देते हुए। सभी के सफल एवं मंगलममय यात्राकी शुभकामनाएं दी।
आज की इस सेवा कार्य में संस्था के संरक्षक रूपचंद डोडवानी अध्यक्ष विजय दुसेजा सलाहकार मंडल की सदस्य रेखा आहूजा कार्यकारी अध्यक्ष रामचंद्र हिरवानी सचिव जगदीश जज्ञासी कोषाध्यक्ष नानक नागदेव व अन्य पदाधिकारी सदस्य श्याम हरीयानी नंदलाल पुरी कमल दुसेजा गोविंद दुसेजा रूपचंद चोधरी हरदास आसवानी देवनदास रोहरा सतराम जेठमलानी किशोर अडवानी नानक पंजवानी हेमंत कलवानी मोहन जेसवानी वह अन्य सदस्य का सराहनीय सहयोग रहा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर