चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ ने कलेक्टर व सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग बालोद को नियमित वेतनमान का लाभ देने की मांग की।
छत्तीसगढ़ लघुवेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ ने कलेक्टर व सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग बालोद को ज्ञापन सौंपकर कलेक्टर दर पर नियुक्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को नियमित वेतनमान का लाभ देने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि पूर्ववर्ती विभागीय निर्देश के तहत जिला स्तरीय छानबीन समिति की अनुशंसा व पंचायत प्रस्ताव के आधार पर शासन द्वारा स्वीकृत आकस्मिकता निधि चतुर्थ श्रेणी के पदों के विरुद्ध कुल 111 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को नियुक्ति दिया गया। इसके बाद प्रथम 3 वर्ष कलेक्टर दर पर सेवा अवधि के बाद नियमित वेतनमान दिए जाने के संबंध में शासन से मार्गदर्शन मांगा गया था।
जिसके संबंध में शासन द्वारा विभिन्न आदेशों का उल्लेख करते हुए मार्गदर्शन दिया है व निर्देश दिया है कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के संबंध में सभी अधिकार जिला कलेक्टर को है। 111 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को नियमित वेतनमान का लाभ दी जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान संघ के जिलाध्यक्ष परशुराम धनेंद्र, टोमनलाल देवांगन, मनोज कुमार चंद्राकर, शेरसिंह आर्य, बिंदेश्वर रौतिया उपस्थित थे।