डॉ. प्रतीक उमरे ने ठगड़ा बांध में ओवरब्रिज निर्माण में वन विभाग की लापरवाही पर संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने ठगड़ा बांध में ओवरब्रिज निर्माण में वन विभाग की लापरवाही पर संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग जिला कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा से किया है।पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने उन्हें बताया कि सेतु विभाग को वन मण्डल द्वारा ठगड़ा बांड ओवरब्रिज निर्माण के लिए काटे गए पेड़ों के बदले 10 गुना पौधें लगाने एवं देखरेख करने की शर्त पर ठगड़ा बांध पर ओवरब्रिज निर्माण की अनुमति दी गयी थी,सेतु विभाग द्वारा ओवरब्रिज निर्माण के लिए जेल तिराहा से शुरू होकर भिलाई की ओर शहीद कौशल यादव दक्षिण वार्ड हुडको के प्रवेश द्वार के पास तक 190 पेड़ों की कटाई किया गया,ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूर्ण होने के सवा साल बाद भी आज तक सेतु विभाग द्वारा काटे गए पेड़ों की एवज में एक पौधा भी नही रोपा गया,जिस पर सब जानकारी होते हुए भी वन मंडल के अधिकारी चुप्पी साधे हुए है,तथा दुर्ग के महापौर एवं विधायक को भी इससे कोई सरोकार नही है,इसलिए संलिप्त अधिकारियों पर तत्काल कार्यवाही कर शर्त के अनुरूप काटे गए पेड़ों के एवज में पौधारोपण के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेशित करने की मांग किया है।