जिलाध्यक्ष विजय साहू व कार्यकर्ताओं ने चोरी की घटनाओं व बच्चा चोरी की अफवाह पर रोक लगाने की मांग की
लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय साहू व कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जिले में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और बच्चा चोरी की अफवाह पर लोगों को जागरूक करने की मांग की। गैस-चूल्हा, रजाई, गद्दा, कपड़ा, फैंसी सामग्री, जेवर चमकाने के बाहर के लोग घूम रहे हैं। वहीं कुछ लोग पंडित या साधु का रूप धारण कर घूम रहे हैं।
इस दौरान लोजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश यादव ने गांव, शहर में मुनादी करवाकर लोगों को जागरूक करने की बात कही। वहीं गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम पंचायत भोथीपर में सरपंच निजी सुविधा के लिए पंचायत निधि के पैसे से अपने घर जाने वाले गली में चेकर टाइल्स लगाने की शिकायत ग्रामीणों ने की। जिला अध्यक्ष विजय साहू, जिला उपाध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि भोथीपर की सरपंच जनकबाई साहू ने पंचायत फंड का दुरुपयोग कर अपने मकान पहुंचने वाली गली में टाइल्स लगावाई है।