पुज्य सिन्धी बिरादरी पंचायत के नवनियुक्त कार्यकारिणी का हुआ शपथ ग्रहण समारोह
स्वास्थ्य ,के प्रति जागरूक के साथ शिक्षा, सेवा, समय को दे प्रथमिकता- सुरेश सिदारा
पूज्य बिरादरी पंचायत का शपथ ग्रहण समारोह सादगी लेकिन गरिमामय कार्यक्रम के साथ जसप्रीत हॉलमें हुआ सम्पन्न। कार्यक्रम का प्रारंभ श्रीमति नितू लद्वानी के द्वारा गाएँ गये भक्ति गीत एवं ईस्ट देव सांई झूलेलाल जी के चित्र पर अतिथियों एवं पंचायत के वरिष्ठ सदस्यों के द्वारा माल्यार्पण दीप प्रज्वलित एवं पुजा अर्चना कर किया गया।
कार्यक्रम मे मंचासीन अतिथियो -पुज्य सेन्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष पी.एन बजाज, डाःकुमार मोटवानी, नानकराम माखिजा, वी.के खत्री, पी.एन खत्री, गोवर्धन दास नागदेव, उमेश भावनानी, डाः ललित माखिजा, विनोद मेधानी, भरत चंदानी, श्रीमति लता जैसवानी, माया साबवानी, का वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए पौधे का गमला भेटकर अतिथियों का पंचायत के नवनियुक्त अध्यक्ष सुरेश सिदारा, मुरली नेभानी, रूपचंद डोडवानी, कन्हैया विधानी,जगदीश संतानी, जवाहर सचदेव, कविता सिदारा, भारती सचदेव,राधिका आडवानी, रिया आसवानी ने पौधे का गमला भेट कर स्वागत किया।
नवनियुक्त कार्यकारिणी को कार्यक्रम के अध्यक्ष डाःकुमार मोटवानी के द्वारा शपथ दिलाई गई
कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि सेन्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष पी.एन बजाज ने नई कार्यकारिणी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सभी से आपसी तालमेल के साथ मिलजुलकर समाज हित मे काम कर समाज को मजबूत बनाने का आग्रह किया। शपथअधिकारी डाः कुमार मोटवानी ने शपथ दिलाई और उन्होंने कहा कि- एक जिम्मेदार व्यक्ति समाज में बहुत कुछ बदल सकता है। आप सभी अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे इसी उम्मीद के साथ नई कार्यकारिणी को बधाइयां। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेश सिदारा ने कहा स्वास्थ्य हमारे जीवन की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए धन जीवन की प्राथमिकता है मगर पहली प्राथमिकता हमारा स्वास्थ्य है अगर स्वास्थ्य है तो सब कुछ है इसलिए अपने शरीर को सुबह एक घंटा समय सभी अवश्य दें वह किसी भी रूप में हो जैसे
योगा, जिम, मेडिटेशन करें बढ़ती हुई स्वास्थ्य समस्याओं के चलते हमारी पहली प्राथमिकता हमारा स्वास्थ्य शरीर है। इसके साथ ही समय भी काफी महत्वपूर्ण होता है।
श्री सिदारा आगे कहा कि इसके साथ ही समय भी बहुत महत्वपूर्ण होता है हमें पारिवारिक ,सामाजिक,धार्मिक, सांस्कृतिक या अन्य जो भी कार्यक्रम होते हैं उन्हें हमें समय पर शुरू करने एवं समय पर समाप्त करने चाहिए ।अधिकाशतः देखा जाता है कि कार्यक्रम लेट या लंबा चलने से इसमें समय की बर्बादी होती हैं।
उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज, जनसेवा, समय पर विशेष जोर देने की बात कहीं
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन घनश्यामदास गिडवानी एवं आभार प्रदर्शन नवनियुक्त सचिव अनिल राधवानी के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में आज पंचायत अध्यक्ष सुरेश सिदारा के द्वारा अपनी कार्यकारिणी की धोषणा की गई जो इस प्रकार है.
संरक्षक - नानकराम माखिजा, गोवर्धनदास,अर्जुनदास सेतपाल,धनश्यामदास गिडवानी, उमेश भावनानी,
प्रमुख सलाहकार (मार्गदर्शक मंडल) मुरली नेभानी, कन्हैया विधानी,रूपचन्द डोडवानी, जगदीश संतानी, प्रीतमदास नागदेव, नानक खटूजा,राकेश चौधरी, मुरली तोलानी
अध्यक्ष -सुरेश सिदारा
सभापति -वी.के.खत्री [C.A]
विनोद मेघानी
उपाध्यक्ष-- जवाहर सचदेव ,गिरीश जेसवानी, दिलीप
नागदेव, लक्ष्मण तोलानी, मुरली मलघानी
संगठन सचिव- चंद कुमार मोटवानी
सचिव -अनिल राघवानी
सह-सचिव -कमल साबवानी,महेन्द्र विधानी,
कोषाध्यक्ष -नरेन्द्र नागदेव
सह-कोषाध्यक्ष -अनिल परसवानी,प्रीतम आडवाणी
सांस्कृतिक समिति --सरिता हिरानी, रिया मलघानी, मनीषा खटूजा, गरिमा शाहनी ,ट्विंकल आडवाणी
कार्यकारिणी सदस्य-डाःविधाराम किंशनानी, मनोहर आडवाणी ,वी. एल छुगानी ,चंद्र कुमार निहलानी मेघराज जीवनानी ,राजकुमार टिलवानी(शेरु) ,सेवकराम वाधवानी, फेरूमल आडवाणी ,सुरेश कलवानी, तरुण मेघानी, राजकुमार नेवदांनी ,दानी जग्गा टीकमदास नागदेव ,प्रताप नत्थानी, मनीष
जीवनानी ,विजय नागदेव।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने मे पंचायत सदस्य, महिला विंग एवं विशेष रुप से युवा विंग का विशेष सहयोग रहा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर