आदिवासी समाज ने 32% आरक्षण को यथावत रखने की मांग को लेकर निकाली रैली
डौंडीलोहारा: शुक्रवार को डौंडी में सर्व आदिवासी समाज ने 32% आरक्षण को यथावत रखने सहित अन्य मांगों को लेकर रैली निकाली। धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। आदिवासी समाज की रैली मथाई चौक से बाजार चौक, दुर्गा चौक, बस स्टैंड, बाजारपारा, थाना चौक, रेस्ट हाउस चौक से होते हुए वापस कार्यक्रम स्थल पहुंची। जहां पर समाज के वक्ताओं ने कहा कि 19 सितंबर 2022 को हाई कोर्ट बिलासपुर ने अनुसूचित जनजाति वर्ग का आरक्षण 32% से कम कर 20% करने का आदेश दिया। इससे अनुसूचित जनजाति का सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, शैक्षणिक रूप से अनुसूचित जनजाति वर्ग को क्षति पहुंचेगा।
इसलिए अनुसूचित जनजाति वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए तमिलनाडु के तौर पर अनुसूचित जनजाति को आरक्षण के लिए अध्यादेश लाकर बिल पेश करें। जब तक अनुसूचित वर्ग का आरक्षण लागू नहीं होता तब तक सभी विभागों में नई भर्ती नहीं किया जाए व छत्तीसगढ़ पेसा अधिनियम 2022 राजपत्र संशोधन पर जरूरत है। आरक्षण के अलावा सिलेगर के आदिवासियों की हत्या के दोषियों पर कऱ्रवाई करने, हसदेव पर हो रहे अधिग्रहण एवं पेड़ों की कटाई पर रोक लगाने की मांग की। कार्यक्रम में आदिवासी समाज के मोहन हिडको, जनकलाल ठाकुर, रेवा रावटे आदि माजूद थे।