लाडला बॉयज गरबा उत्सव समिति दल्लीराजहरा के द्वारा 4 अक्टूबर 2022 को एक दिवसीय गरबा आयोजन।
दल्लीराजहरा :- लाडला बॉयज गरबा उत्सव समिति दल्लीराजहरा के द्वारा एक दिवसीय गरबा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हर साल की तरह इस वर्ष भी बच्चों का गरबा कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमे उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथीं के रूप नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर , नगर पंचायत चिखलाकसा के सांसद प्रतिनिधि विक्रम धुर्वे , युवा कॉग्रेस जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकडे , समाज सेवक संतोष जैन उपस्थित रहेंगे। व समापन सत्र के मुख्य अतिथी के रूप में समाज सेवक विजय जैन मित्तल , नगर उपाध्यक्ष कांग्रेस नोमेंश रामटेके , भाजपा अनु.जा.मो. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व बीजापुर सह-प्रभारी हितेश कुमार डोंगरे , समाज सेवक विजय अग्रवाल , नृत्या फाउंडेशन अध्यक्ष विकास जैन मित्तल , धर्मेंद्र सेन , शेखर करायत उपस्थित होंगे। कार्यक्रम के समापन के ततपश्चात सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मान किया जायेगा।