झांकियों के साथ हुआ दुर्गा विसर्जन

झांकियों के साथ हुआ दुर्गा विसर्जन

झांकियों के साथ हुआ दुर्गा विसर्जन

झांकियों के साथ हुआ दुर्गा विसर्जन

दशहरा उत्सव के दूसरे दिन बिलासपुर शहर में दुर्गा विसर्जन का दौर सुबह से ही जारी रहा पर जो देखने लायक माहौल था वह झांकियां थी वह रात को ही था रात्रि 9:00 बजे से जो शुरू हुआ सिलसिला वह सुबह 10:00 बजे तक चलता रहा पूरी रात भर दुर्गा विसर्जन के लिए लोग पूरे बिलासपुर के आस पास के गांव व शहरों से भी लोग पहुंचे थे 

जिसको जहां जगह मिली वहीं डेरा जमा लिया ऐसा लग रहा था की रात्रि नहीं बल्कि सुबह का दौर है जिधर देखो सिर्फ लोगों की मुंडिया ही नजर आ रही थी डीजे की धुन में लोग नाचते गाते गाते हुए लोग माता को विदाई दी एक से बढ़कर एक झांकियां थी केदारनाथ बद्रीनाथ राक्षस शेर की झांकी मोर नित्य अखाड़ा वृंदावन संत महात्मा विशाल दुर्गा जी एक से बढ़कर एक झांकियों का दौर जारी था सिटी कोतवाली श्याम टॉकीज मनोहर टाकीज के पास दुर्गा समिति और झांकियों का स्वागत करने के लिए कई लोग स्टेट लगा कर बैठे थे 

वह उनका स्वागत सम्मान कर रहे थे इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ ललित मखीजा अपने साथियों के साथ दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष का माता की चुनरी पहनाकर स्वागत सत्कार कर रहे थे वह पानी की सेवा दे रहे थे आज दो साल बाद ऐसा नजारा देखने को मिला है लोगों ने सड़कों पर ही अपना घर बना दिया और रात्रि भर वहीं पर डटे रहे नजारा देखते रहे।



श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3