विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन जिसमें बच्चों को दी हेल्पलाइन नंबर व गुड और बैड टच की जानकारी
बालोद: शहर में नवनिर्मित कला केंद्र में विधिक जागरूकता शिविर लगाया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश बालोद डॉ प्रज्ञा पचौरी ने बच्चों को गुड टच बैड टच, बाल श्रम, बाल दुर्व्यव्यहार, पॉक्सो एक्ट, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, बाल विवाह एवं साइबर क्राइम, हेल्पलाइन नंबर के संबंध में कानूनी जानकारी दी। कानूनी बैनर का लोकार्पण किया।
कुटुंब न्यायालय न्यायाधीश गिरिजादेवी मेरावी, प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सरोज नंद दास, न्यायाधीश पॉक्सो कोर्ट मुकेश कुमार पात्रे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्यामवती मरावी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी आस्था यादव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमन सिंह एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय श्रेणी कोनिका यादव, पंकज राजपूत, पैरालीगल वॉलिंटियर रमेश शर्मा, कमलेश्वर साहू, कला केंद्र प्रभारी डॉ स्वर्णकार, अरुण साहू समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।