धर्मातरण के खिलाफ गाँव व हिन्दु संगठन एक हो हनुमान चालीसा पाठ कर धर्म विरोधी के खिलाफ किया शंखनाथ
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ मे धर्मांतरण बहुत तेजी से हो रहा है ईसाई मिशनरी बेखौफ हो खुले आम सभा कर धर्मतरण कर कार्य कर रही है इसीक्रम मे दुर्ग जिले के ग्राम विनायकपुर में भी छत्तीसगढ़ मसीही समिति उतई के द्वारा दिनांक 18/10/2022 दिन मंगलवार को पास्टर राजेन्द्र कुमार चन्द्राकर के निवास मे भोले भाले ग्राम वासियों को आत्मिक जागृति सभा के नाम से बुलाकर दिगर राज्य केरल के पादरी डॉ. डी. जे. अतितथ कुमार द्वारा धर्मांतरीत करने का षडयंत्र किया जा रहा है एवं इस सभा के लिए पापलेट बाटा जा रहा है।
जिसकी जानकारी होने पर ग्राम विनायकपुर के निवासीयों ने इसका विरोध करने का निश्चय किया व दिनांक 15/10/2022 को ग्राम वासियों की सभा बुलाई उक्त सभा को संबोधित कर धर्म की जानकारी व हिन्दु धर्म का इतिहास की जानकारी देने के लिए विश्व हिन्दु परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. मानसी गुलाटी, ठाकुर निहाल, बजरंग दल विभाग सह संयोजक राकेश रामलोचन तिवारी, राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ से महेश यादव, पूर्व जिला पंचायत सभापति मुकेश बेलचंदन को आमंत्रित किया ।
ग्राम सभा में वक्ताओं द्वारा हिन्दु धर्म, सभ्यता व हिन्दु संस्कृति पर प्रकाश डाला व गांव की एकता और संस्कृति को बचाये रखने की बात कहीं व धर्म की रक्षा करने से ही धर्म हमारा रक्षा करता है। सभा का प्रारंभ प्राचीन हनुमान मंदिर में भजन किर्तन व हनुमान चालीसा की पाठ कर आरती किया गया।
ग्राम वासियों द्वारा ईसाई मिशनरी द्वारा किये जा रहे धर्मातरण के खिलफ एक जुट हो ऐसे कु चक्र को विफल करने कि शपथ ली व अपने ग्राम मे ऐसे किसी धर्म सभा को नही होने देने की शपथ ली जिससे ग्राम का आपसी प्रेम, शौहर्द को खतरा है।
इस कार्यक्रम मे ग्राम पंचायत के सरपंच व उपसरपंच सहित सौकडो की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहें ।