अनियंत्रित होकर गिरे बाइक सवार 3 युवक, एक की मौत
डौंडीलोहारा: शराब भट्टी की ओर जा रहे बाइक सवार तीन युवक अनियंत्रित होकर गिर पड़े। जिसमें से एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वही एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया। बाइक चालक बाल- बाल बचे। घटना नगर के कृषि उपज मंडी के पास रविवार रात लगभग साढ़े आठ बजे की है। विवेचना अधिकारी एएसआई अनितराम यादव ने बताया कि ग्राम किल्लेकोड़ा निवासी बाइक चालक नीलकंठ विश्वकर्मा 25 वर्ष बीच में बैठा युवक मुकेश कुमार देवदास 23 वर्ष व सबसे पीछे बैठा युवक राकेश भंडारी 23 वर्ष नगर के मुख्य मार्ग से होकर कृषि उपज मंडी की ओर से शराब भट्टी की ओर जा रहे थे। तभी रात के समय मंडी के पास बाइक अनियंत्रित हो गई। जिससे बाइक चालक के पीछे बैठे दोनों ही युवक उछलकर गिर पड़े व उनके सिर पर गहरी चोट लगी। जिससे मुकेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।