कार्तिक माह में संतों के सानिध्य में मोक्ष की प्राप्ति,,,, संत लाल साई

कार्तिक माह में संतों के सानिध्य में मोक्ष की प्राप्ति,,,, संत लाल साई

कार्तिक माह में संतों के सानिध्य में मोक्ष की प्राप्ति,,,, संत लाल साई

कार्तिक माह में संतों के सानिध्य में मोक्ष की प्राप्ति,,,, संत लाल साई 

श्री झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाटा में चंद्र दिवस का मेला उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया ऐसा नजारा था जैसे सिंध में पहुंच गए हैं शानदार भक्ति मय कार्यक्रम हुआ आतिशबाजी हुई दुर्लभ नजारे देखने को मिले 

कार्यक्रम की शुरुआत रात्रि 8:00 बजे सतगुरु साईं लाल साई जी के द्वारा पूज्य बहराणा साहिब के अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई भगवान झूलेलाल बाबा गुरमुख दास जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम आरंभ किया गया इस अवसर पर झांसी से आए उदय भगत व अजमेर से आए लवी भगत के द्वारा भक्ति भरे भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गई कटनी से आकाश म्यूजिकल पार्टी के द्वारा भी भक्ति भरे भजन गाए गए रवि रूपवानी अनिल पजवानी के द्वारा अभी अपने मीठे स्वरों से भजनों की प्रस्तुति दी जिसे सुनकर उपस्थित भक्तजन झूम उठे इस अवसर पर संत लाल साई जी के द्वारा अपनी अमृतवाणी में सभी साध संगत को दीपावली व भाई दूज की बधाइयां दी और कहा कि 2 वर्ष करोना के कारण लोग ना मिल पा रहे थे और ना ही कोई त्यौहार मना पा रहे थे पर भगवान की कृपा से इस वर्ष सब कुछ ठीक रहा और दिवाली पूरे देश भर में सभी लोगों ने उत्साह पूर्वक मनाया भगवान की कृपा से इस बार सभी लोग खुश हैं व्यापारी गण भी किसान भी व साध संगत भी साई जी ने कहा आज का चंद्र दिवस बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि यह कार्तिक माह में आया है कार्तिक माह में दान पुण्य कथा सुनने से करने से व संतो के दर्शन से संतों के सानिध्य में मोक्ष की प्राप्ति होती है लोग इस माह में गंगा स्नान करते हैं तीरथ धाम यात्रा करते हैं पर सच्चे मन से अगर कोई इस मंदिर में आता है संतो के दर्शन करता है संतवाणी रसपान करता है वह अमल करता है तो उसे चारों धाम कि यात्रा का फल मिलता है भगवान कहते हैं मैं और कहीं नहीं तुम्हारे अंदर हूं तुम्हारे साथ हूं बस जरूरत है तुम्हें मुझे देखने की इन आंखों से तुम नहीं देख सकते हैं उसके लिए तुम्हें भक्ति की आंख की जरूरत है जैसे सोना तप कर ही कुंदन बनता है उसी तरह भगवान को प्राप्त करने के लिए सच्ची लगन सच्चा मन वह सच्ची भक्ति की जरूरत है जब आपकी भक्ति उस सीमा तक पहुंच जाएगी तब प्रभु के दर्शन आपको स्वयं हो जाएंगे और भगवान का मिलाने का मार्ग एक ही है संत जन संतो के द्वारा ही आप प्रभु की प्राप्ति कर सकते हैं उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर
 

आप सभी को आज के शुभ मौके की बहुत-बहुत बधाइयां शुभकामनाएं और सभी दिन रात रात चौगुनी तरक्की करें आपके घर में सुख शांति रहे धन के समधि रहे सदा आप खुश रहो यूं ही मुस्कुराते रहो कार्यक्रम के आखिर में सिंधी छे ज की गई अंत में आरती की गई अरदास की गई प्रार्थना की गई विश्व कल्याण के लिए पल्लो पाया गया 

प्रसाद वितरण किया गया वह साध संगत के लिए आम भंडारे का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में भक्तजनों ने भंडारा ग्रहण किया बहराणा साहब को मंदिर से ढोल बाजे के साथ लेकर तलाब पहुंचे यहां पर विधि विधान के बहराणा साहब का विसर्जन किया गया वह अखंड ज्योत को तराया गया
इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भक्तजन बिलासपुर रायपुर भाटापारा तिल्दा बिल्हा मुंगेली दुर्ग रायगढ़ शहडोल कटनी कई शहरों से आए थे इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बाबा गुरमुख दास सेवा समिति श्री झूलेलाल महिला सखी सेवा ग्रुप के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग।


श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3