समाजसेवी पायल लाठ आपके जज्बे को सलाम करता है बिलासपुर
समाज सेविका पायल लाठ ने दिखाई तत्तपरता घायल बुजुर्ग रिटायर्ड एसडीओ को अपनी गाड़ी में बैठाकर अस्पताल फिर पहुंचाया अस्पताल निभाई इंसानियत एवं जिम्मेदारी।
बहुत खुशी होती है जब भी यह देखता हूँ ,और महसूस करता हूं कि इस बेदर्द और स्वार्थ भरी दुनिया मे कुछ लोग ऐसे भी हैं जो हमेशा दूसरों की तकलीफ को देखकर खुद को किसी का सहयोग करने से रोक नही पाते हैं मानवता को जिंदा रखना ही हमारा सबसे बड़ा धर्म व कर्तव्य है ऐसे समाज सेवकों को नमन है छोटी बहन पायल तुम पर गर्व है दिल से सैल्यूट तुमको बहन