हर साल की तरह इस साल भी दल्लीराजहरा के छठ भवन में धूम धाम से मनाया गया छठ पर्व
नहाय खाय की रस्म से शुरू हुए छठ पर्व के तीसरे दिन रविवार शाम को सुहागिनों ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर छठी मैया का आशीर्वाद लिया। अन्न दिहले, धन दिहले, वंश बढ़इले ना, बबुआ होई हमके त हम छठ करबो ना जैसे मंगल गीतों से दल्ली राजहरा का छठ भवन गूंज उठा।
हर साल की तरह इस बार भी खरना पूजा के बाद कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य दिया गया। चार दिनों तक चलने वाला ये पावन पर्व सोमवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पूरा हो जाएगा। अपनी संतान और घर परिवार के सुख-सौभाग्य की कामना रखते हुए व्रतधारी महिलाओं ने छठी मैया की विशेष रूप से पूजा की। इस दौरान छठी मइया को फल फूल चढ़ाए गए। बच्चों ने जमकर पटाखा फोड़ा। छठ पर्व को देखते हुए तालाब को आकर्षक तरीके से सजाया गया।
जमकर की गई आतिशबाजी
छठ त्यौहार के दौरान बच्चों ने खूब मस्ती की। पटाखे फोड़े गए। छठ की भीड़ को देखते हुए समिति के लोगों ने भी यहां अच्छा इंतजाम किया है। पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था भी की गई।