डोंडी लोहारा विधान सभा से सांसद मोहन मंडावी देवलाल ठाकुर के अगुवाई में 32% आरक्षण के लिए धरना प्रदर्शन में शामिल
डोंडी लोहारा विधान सभा से सांसद मोहन मंडावी देवलाल ठाकुर के अगुवाई में 32% आरक्षण के लिए धरना प्रदर्शन में शामिल हुए 32% आरक्षण को लेकर आदिवासी जनजाति मोर्चा ने नेशनल हाईवे चिचोला को किया जाम..
इस धरना प्रदर्शन में आदिवासी समाज के कांकेर लोकसभा के सांसद श्री मोहन मंडावी जी बालोद जिला के प्रथम अध्यक्ष देव लाल ठाकुर जी पूर्व विधायक राजेंद्र राय जी जिला पंचायत सदस्य होरी लाल रावटेजी गौकरण मोरिया थान सिंह मंडावी सहित अधिक आदिवासी नेता के नेतृत्व में सैकड़ो आदिवासियों ने धरना प्रदर्शन में भाग लिया
राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना प्रदर्शन में बालोद जिला पंचायत के प्रथम अध्यक्ष श्री देव लाल ठाकुर ने कहा कांग्रेस हमेशा आदिवासियों का अहित की है हमेशा आदिवासियों के हितों की रक्षा करने में नाकाम रही है पूर्व में मिले 32% आरक्षण पूर्ववर्ती सरकार भारतीय जनता पार्टी के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री रमन सिंह द्वारा दिया गया था जिसे कांग्रेस की वर्तमान सरकार कोर्ट में आदिवासियों का पक्ष नहीं रख पाने के कारण आदिवासियों का आरक्षण 32 से घटकर 20% रह गया
जिसके लिए वर्तमान की कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है और इस क्षेत्र के कांग्रेस विधायकों को तय करना है आदिवासियों के साथ है कि नहीं अन्यथा आदिवासी समाज तैयार है कांग्रेस की सरकार को 2023 में करारा जवाब देगी आदिवासी समाज के लोगों को कांग्रेस वोट बैंक न समझे ना समझे उनके हितों में भी काम करके दिखाना होगा कार्यक्रम में बालोद जिला एवं डौंडीलोहारा विधानसभा से इंद्रपाल तुमरे की जी नरेंद्र मंडावी पुरेन्द्र चंद्रवंशी निरंजन पटौदी अमीर दस किसान सहित सैकड़ों आदिवासी समुदाय उपस्थित रहे।