बालोद जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि मनाई गई
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार एवं बालोद जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडी के अध्यक्ष श्री कोमेश कोर्राम जी के नेतृत्व में दिनांक 31 अक्टूबर 2022 दिन सोमवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री प्रियदर्शनी स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवम पुष्पांजलि अर्पित करके बलिदान दिवस मनाया गया है।
जिसमें मुख्य रुप से जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंती दुग्गा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कैलाश राजपूत ,सचिव कोमलेंद्र चंद्राकर, जनपद सदस्य हेमबती कुलदीप, बीरेंद्र तारम रामसाय रावटे, लक्ष्मण गौर, गिरधारी कोटपरिया, परस मंडावी, अर्जुन दरपट्टी, धनराज नेताम, अरुण रावत, रोमन साहू और जितेंद्र गवर्न, यस राणा एवम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडी के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।