दिपावली के चलते राजहरा की बजार में आज भरी भीड़, पटाखों की दुकानों के लिए प्रशासन द्वारा गाइडलाइन जारी
दीपावली के त्योहार आने में अब कुछ ही दिन बाकी है जिसके चलते आज दल्लीराजहरा के बाजार में बहुत भीड़ थी। लोगों ने दिवाली की खरीददारी करना शुरू कर दिया है।बाजार में दिया एवं लक्ष्मी माता की मूर्तियों की दुकानें भी सज गई है साथ ही रंगोली, लाइटे, एवं घर के सजावट के समान और अन्य सभी दुकानें भी सामानों से भरपूर है।
बजार में आज बहुत भीड़ थी जिसके कारण यहां भारी जाम लग रहा है। मार्केट में पैर रखने की भी जगह नहीं है। वहीं दोपहिया और चारपहिया वाहनों के कारण लोगों को चलने तक में परेशानी हो रही है। जिसके चलते पुलिस प्रशासन जल्द ही पार्किंग की सुविधा करेगी ।
नगरीय निकाय बालोद, दल्लीराजहरा, गुरुर, अर्जुन्दा, गुंडरदेही, डौंडी, डौंडीलोहारा में पटाखा दुकानें लगेंगी। इसके लिए प्रशासन ने गाइडलाइन भी जारी की है। बिना लाइसेंस के पटाखा बेचने वालों पर कार्रवाई होगी। वहीं विक्रेताओं को पानी, रेत और फायर फाइटर का इंतजाम अपने स्तर पर करना पड़ेगा।