ब्रम्हाकुमारी बहनों के द्वारा सजीव चैतन्य देवियों की झांकी हेमू नगर में सजाई गई।

ब्रम्हाकुमारी बहनों के द्वारा सजीव चैतन्य देवियों की झांकी हेमू नगर में सजाई गई।

ब्रम्हाकुमारी बहनों के द्वारा सजीव चैतन्य देवियों की झांकी हेमू नगर में सजाई गई।

ब्रम्हाकुमारी बहनों के द्वारा सजीव चैतन्य देवियों की झांकी हेमू नगर में सजाई गई।

ओम कॉटेज स्थिति प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय  हेमू नगर आश्रम के ब्रह्मकुमारी बहनों के द्वारा लगातार 12 वर्ष से हेमूनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चेतन देवियों की झांकी सजाई जा रही है इस वर्ष भी 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक चलने वाले इस आयोजन में देवी मां दुर्गा माता सरस्वती माता लक्ष्मी मां काली मां अन्नपूर्णा के आलवा अन्य अलग अलग स्वरूप में सजी सजीव देवियां यहां श्रद्धालुओं को दर्शन दे रही हैं।

इस अवसर पर मनोकामना दीप प्रज्वलन, सुहागिन महिलाओं के द्वारा आरती, आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी, डांडिया रास गरबाऔर भजन संध्या का भी आयोजन किया जा रहा है हेमूनगर केन्द्र की संचालिका ब्रम्हकुमारी लता दीदी एवंउमा दीदी द्वारा इस वर्ष भी मनोहारी झांकी आयोजित की है।  इन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन प्रतिदिन संध्या 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक नगर के साथ आसपास एंव दूर-दराज से आसपास के लोग भी पहुंच रहेहैं ।

आज इस अवसर पुज्यसिंधी पंचायत हेमू नगर केउपाध्यक्ष मोहन जैसवानी ,पत्रकार विजय गोविंद दुसेजा देवरी खुर्द के पार्षद लक्ष्मी प्रसाद यादव एवंअतिथियों के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई इस अवसर पर पार्षद लक्ष्मी प्रसाद के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि मै भाग्यशाली हूं कि मुझे यहां आने का मौका मिला। उन्होंने कहा ऐसे मनमोहक झांकी देख ऐसे लग रहा है कि श्रद्धालुओं को प्रत्यक्ष माताओं के दर्शन हो रहे हैं। भक्तों को जैसेयहां एक अलौकिक शांति व सुकून का अनुभव हो रहा।

अतिथियो के द्वारा सभी ब्रह्मकुमारी बहनों अत्यत मनमोहक सजीव झांकीयो आध्यात्मिक प्रदर्शनी लगने जिसे लोग देखे पढ़े समझे तो उनका जीवन का सफल हो जाएगा इस सराहनीय कार्य के लिए ब्रह्मकुमारी बहनों को साधुवाद, एवं बधाइयां देते हुए नमन किया।
 इस अवसर पर समाज सेवी भाई मोहन जेसवानी भाई ने कहा कि वह कई वर्षों से ब्रह्माकुमारी आश्रम से जुड़े हुए हैं वह उनसे जुड़ने के बाद मुझे बहुत ही शांति और सुकून काअनुभव हुआ है एवं जीवन में बहुत कुछ सीखने समझने को मिला है।

पत्रकार विजय दुसेजा अपने अनुभव बताते हुए कहाँ कि पत्रकार एवं फोटोग्राफर होने के नाते कई जगह जाते रहते हैं घूमते रहते हैं पर जब जब भी वो ब्रह्माकुमारी आश्रम पहुंचते हैं तो वहां का नजारा एक अलौकिक होता है तन व मन को एक अलग सुकुन एवं शांति मिलती है सारे दुख दर्द दूर हो जाते हैं ब्रह्मकुमारी बहनों के द्वारा जो अमृत वचन सुनने को मिलते हैं वह सारे दुखों का अंत कर देता है ऐसा महसूस होता है कि हम प्रभु के नजदीक पहुंचते जा रहे हैं इनके द्वारा जन कल्याण के जो आए दिन कार्यक्रम होते रहते हैं वह बड़े ही अद्भुत व लोगों के कल्याण के लिए होते है।

आज भी जो यह चेतन सजीव झांकी बनाई गई है लोगों को एक संदेश दे रही है मनमोहक दृश्य देखकर तन मन को एक सुकून मिल रहा है इनकी मेहनत लगन का ही फल है जो ऐसे आयोजन होते हैं वह इसका लाभ सभीको मिलता है ।

कार्यक्रम के अंत में आरती की गई एवं भोग लगाया गया एवं प्रसाद वितरण के आज के इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में ब्रह्मकुमारी परिवार का विशेष सहयोग रहा


श्री विजय दुसेजा की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3