श्री झूलेलाल मंदिर में 15 बच्चो का हुआ मुंडन संस्कार

श्री झूलेलाल मंदिर में 15 बच्चो का हुआ मुंडन संस्कार

श्री झूलेलाल मंदिर में 15 बच्चो का हुआ मुंडन संस्कार

श्री झूलेलाल मंदिर में 15 बच्चो का हुआ मुंडन संस्कार

श्री झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाटा में दशहरे के पावन अवसर पर सामूहिक मुंडन संस्कार का निशुल्क आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत भगवान झूलेलाल बाबा गुरमुखदास और राम भगवान जी के फोटो पर माला अर्पण कर दीप प्रज्वलित करके की गई

सनातन धर्म में जन्म से लेकर मृत्यु तक के सोलह संस्कारों में प्रत्येक संस्कार का अलग-अलग महत्व होता है, इनमें से एक है 8 वा , मुंडन संस्कार प्रमुख है.बच्चे के जन्म के बाद प्रथम बार मुंडन संस्कार कराया जाता है ऐसा माना जाता है कि मुंडन संस्कार से बच्चे को पूर्व जन्म के पापों से मुक्ति मिलती है मुंडन संस्कार से बच्चे का बौद्धिक विकास होता है और बच्चा समाज का पवित्र हिस्सा बन जाता है हिंदू धर्म में बच्चे के मुंडन संस्कार के लिए 1 साल 3 साल 5 साल और 7 साल की आयु को शुभ माना जाता है
 
वह सनातन धर्म के रीति रिवाज के अनुसार अत्यंत महत्वपूर्ण होता है मुंडन संस्कार इसी प्रकार सिंधी समाज द्वारा दशहरे के शुभ मुहूर्त के अवसर पर ही मुंडन संस्कार किया जाता है इसी कड़ी में श्री सिंधु अमरधाम आश्रम श्री झूलेलाल मंदिर चकरभाटा के पीठाधीश संत श्री सांई लाल दास जी के सानिध्य में दशहरे के पावन पर्व पर बच्चों का निशुल्क मुंडन संस्कार का कार्यक्रम आयोजित किया गया था इस दौरान 15 बच्चों का मंदिर परिसर में मुंडन संस्कार संपन्न कराया गया वह बच्चों को साई जी के द्वारा लोली दी गई 

छोटी छोटी गईया छोटे छोटे ग्वाल छोटो सो मेरो नंद गोपाल

लोली लाल लोली 


आश पुजाए मुहंजे झूलेलाल जिए मुहंजो बछड़ों जिये मुहंजो लाल 

ऐसे कई अन्य भजन साईं जी के द्वारा गाए गए वह अपनी अमृतवाणी में आशीर्वचन में साई जी ने कहा बड़े भाग्यशाली हैं आप लोग कि आज इस पावन अवसर पर दशहरे के दिन अपने बच्चों का मुंडन संस्कार इस पावन नगरी में पावन धाम में पावन जगह में कर रहे हैं वैसे भी इस मंदिर में हिंदू धर्म वह अपने सिंधी समाज की रिवाज के अनुसार ही कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और कार्य किए जाते हैं उनमें से एक है मुंडन संस्कार दूसरा है जनेऊ संस्कार तीसरा है सामूहिक विवाह का आयोजन यह आयोजन इसलिए किया जाता है ताकि बच्चे बचपन से ही अपने संस्कृति अपने धर्म के प्रति प्रेम रखें वह जुड़े और प्रभु के आशीर्वाद से बच्चों का जीवन सदा खुशहाल रहे दिन दूनी रात चौगुनी परिवार वाले तरक्की करें आप सभी को नवरात्रि विजयादशमी की बहुत-बहुत बधाइयां व शुभकामनाएं और मुंडन संस्कार की भी लख लख बधाइयां इस पूरे आयोजन का सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया हजारों की संख्या में लोगों ने घर बैठे आज के इस कार्यक्रम का देखा और आनंद लिया

इस आयोजन में नगर के अलावा बिलासपुर भाटापारा तिल्दा  रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, कोरबा ,रायगढ़ एवं प्रदेश के अन्य नगरों से अभिभावक अपने बच्चों के साथ शामिल हुए इस अवसर पर साईं लाल दास जी ने प्रत्येक बच्चे को उपहार स्वरूप शगुन के रूप धनराशि एवं पखर पहना कर आशीर्वाद दिया.कार्यक्रम के समापन में आरती, पल्लव एवं विश्व कल्याण के लिए अरदास की गई तथा प्रसाद वितरण किया गया इस. 

कार्यक्रम को सफल बनाने में बाबा गुरमुख दास सेवा समिति, श्री झूलेलाल सेवा मंडल एवं श्री झूलेलाल सखी सहेली महिला समिति का विशेष सहयोग रहा.



श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3