सियादेही मंदिर की पांच दानपेटी से चोरी

सियादेही मंदिर की पांच दानपेटी से चोरी

सियादेही मंदिर की पांच दानपेटी से चोरी

सियादेही मंदिर की पांच दानपेटी से चोरी

ग्राम नारागांव स्थित सियादेही मंदिर की 5 दानपेटी का ताला तोड़कर लगभग 20 हजार रुपए की चोरी का मामला सामने आया है। हालांकि वास्तविक कितनी राशि की चोरी हुई है, इस संबंध में कोई बता नहीं पा रहे है। मंदिर समिति के प्रबंधक अरूण साहू ने बताया कि लगभग 15 से 20 हजार रुपए की चोरी हुई है। गुरूर थाने में एफआईआर करवा चुके हैं। पुलिस वाले जांच करने भी आए थे। 26 अक्टूबर की रात योजनाबद्ध तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है।

नवरात्रि के बाद से दानपेटी को नहीं खोले थे। ऐसे में चोरी हुई राशि कम या ज्यादा हो सकती है। देर शाम तक ऑनलाइन एफआईआर पोर्टल मंे एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी। वहीं इस मामले में जब गुरूर थाने के टीआई भानुप्रताप साव से संपर्क किया गया तो उन्होंने कॉल अटंेड नहीं किया। इस संबंध में कुछ कहना नहीं चाह रहे है। अधिकांश मामले में यहां के टीआई कॉल अटेंड नहीं करते।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3