छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति के प्रदेश सचिव बने रामानन्द त्रिपाठी एवं बेमेतरा जिला अध्यक्ष गोकुलबंजारे बने
बेमेतरा-- छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति रायपुर के प्रांतीय पदाधिकारियों कार्यकारिणीयों एवं जिला अध्यक्षों की सर्व सम्मति से मनोनयन हुआ तथा पदभार ग्रहण आज दिनांक 9 अक्टूबर 2022 दिन रविवार को वृंदावन सभागार रायपुर मे सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सम्मन्न हुई।
जिसमे प्रदेश अध्यक्ष के रूप मे-- धमतरी के हास्य व्यंग्य कवि कान्हा कौशिक की नियुक्ति हुई तथा कौशिक जी ने समस्त वरिष्ठ साहित्यकारों एवं वरिष्ठ कवियों के सहमति से अन्य पदाधिकारियों एवं प्रदेश के समस्त जिला के जिला अध्यक्षों की घोषणा किये जिसमे
संरक्षक मंण्डल के रूप मे - प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री श्री शिव डहरिया जी,गौ सेवा अध्यक्ष महंत श्री रामसुंदर दास जी,पूर्व अध्यक्ष श्री जे.आर.सोनी जी,पूर्व राजभाषा अध्यक्ष डा.विमल कुमार पाठक जी,कहानी कार डा.परदेशी राम वर्मा जी,श्री कुवंर सिंह निषाद जी
प्रमुख सलाहकार मंण्डल के रूप मे-- श्री अनिल भतपहरी जी राजभाषा आयोग रायपुर सचिव, श्री दुर्गा प्रसाद पारकर जी,श्री रामेश्वर शर्मा जी,डा. सुखदेव साहु जी,,श्री बिहारी लाल साहु जी,श्री बुधराम यादव जी,श्री शुशील भोले जी,श्री मीर कली मीर जी,डा.सुधीर शर्मा जी,श्री मंगर रविन्द्र जी,श्री अरूण निगम जी,श्री श्याम कश्यप बेचैन जी
वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप मे-- श्री चेतन भारतीय जी,श्री मति शकुंतला तरार जी,डा.राघवेन्द्र दुबे जी,पुनु राम साहु राज जी,
महासचिव के रूप मे - श्री राजेश कुमार मानस जी,
कोषाअध्यक्ष के रूप मे-विकाश शुशील यदु,
एवं प्रांतीय सचिव के रूप मे-- बेमेतरा के हास्य व्यंग्य कवि श्री रामानन्द त्रिपाठी जी,श्री रूपेश तिवारी जी,श्री राजेनद्र पाण्डेय जी
प्रातिय सह सचिव के रूप मे- डा.राजकुमार टंण्डन जी,श्री राजेश चौहान जी,श्री दिलीप ताम्रकार जी,
प्रचार संगठन सचिव के रूप मे- डा.पीसीलाल यादव जी,श्री दीनदयाल साहु जी,श्री तुकाराम कंसारी जी,श्री अनिल जांगड़े जी
विधिक सलाहकार के रूप मे- उपेनद्र कश्यप जी,
एवं प्रदेश के षमस्त जिला अध्यक्षों के साथ साथ बेमेतरा जिला अध्यक्ष के रूप मे-- गीतकार गोकुलबंजारे को मनोनित किया गया।
उपस्थित वरिष्ठ साहित्यकारों द्वारा मां सरस्वती के पूजन पश्चात पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री जे.आर.सोनी जी ने उपस्थित समस्त पदाधिकारियों को सपथ दिलाये कि तथा छत्तीसगढ़ी भाषा के उत्थान के खातिर तन मन से समर्पित होकर काम करने तथा आठवीं अनुच्छेद मे छत्तीसगढ़ी को भाषा के दर्जा दिलाये के खातिर काम करने को कहा।
प्रदेश अध्यक्ष कौशिक जी ने संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए एक होकर काम करने को कहा।
सचिव बनने के बाद त्रिपाठी जी ने कहा कि उनकी प्रथम प्रथमिकता छत्तीसगढ़ी भाषा का प्रचार प्रसार एवं संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रदेश के अन्य पदाधिकारियों के साथ कंधे से कंधा मिला कर काम करने को है।
संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन प्रदेश सचिव और बेमेतरा का हास्य व्यंग्य कवि रामानन्द त्रिपाठी ने किया तथा आभार प्रदर्शन रायपुर के जिला अध्यक्ष ईंद्रदेव यदु ने किया।