डी.पी.विप्र विधि महाविद्यालय का छात्र-छात्राओं का स्वागत एवं सम्मान समारोह संपन्न
बिलासपुर. पूरे प्रदेश में जब शैक्षणिक का नया सत्र प्रारंभ होता है इस दरमियान नए छात्र-छात्राएं महाविद्यालय में दाखिला लेने के बाद पुराने छात्रों द्वारा उनका स्वागत, अभिनंदन के लिए एक आयोजन किया जाता है यह दौर एक परंपरा सी बन गई है जो काफी समय से चली आ रही है.इसी कड़ी में प्रदेश की सांस्कृतिक एवं न्यायधानी बिलासपुर स्थित डी.पी.विप्र विधि महाविद्यालय में भी एक ऐसा ही गरिमामय माहौल में आयोजन किया गया
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर के लोकप्रिय जाने-माने वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.ओम मखीजा एवं नगर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा भी उपस्थित थे ईशिता इवेंट्स हेमू नगर में आयोजित कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने नृत्य, गीत, कविता व रैंप वॉक के साथ-साथ अनेक एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी.दोपहर 12:00 बजे से प्रारंभ हुए उक्त कार्यक्रम काफी समय तक चलता रहा एवं सभी नए पुराने छात्र छात्राएं काफी उत्साहित नजर आए. मुख्य अतिथि डॉ. माखीजा ने अपने उद्बोधन में कहा कि. आज के इस कार्यक्रम में आकर मुझे बहुत खुशी हुई आप जैसे सभी युवाओं से मिलकर जीवन में कभी भी निराश मत होना हमेशा आत्मविश्वास बनाए रखना हार जीत लगी रहती है कभी-कभी ऐसा वक्त भी आता है कि जब अपने साथ छोड़ देते हैं उस वक्त में आपको अपने आप को ताकतवर बनाना है भगवान हमेशा आपके साथ रहते हैं आपके संग संग चलते हैं बस जरूरत है अपने आत्मविश्वास को खोना नहीं है उसे और मजबूत बनाना है आप सभी होनार हैं और आगे चलकर आपको बहुत ऊंचे ऊंचे पदों पर बैठना है बड़े से बड़ा वकील बनना है अपने शहर का अपने माता-पिता का नाम गर्व से ऊंचा करना है जीवन में कभी भी परेशानी हो तकलीफ हो स्वामी विवेकानंद को याद करें उनके बताए हुए राह पर जब चलेंगे उनकी किताब को पढ़ेंगे तब आपको अलग ही अनुभूति प्राप्त होगी और आपको सही रहा सही दिशा मिलेगी वह हमारे युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं आप सभी युवाओं को आज के आयोजन के लिए बधाई दी वह दिन दुगनी रात चौगुनी आप तरक्की करें आगे बढ़े इसके लिए सभी लोगों को शुभकामनाएं दी अग्रिम बधाइयां दी
इस अवसर पर अति.पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को बहुत-बहुत बधाइयां आज के इस कार्यक्रम की मेहनत करो आगे बढ़ो अपने लक्ष्य को साधु आगे चलकर आपको बड़ा वकील बनना है हाई कोर्ट का सुप्रीम कोर्ट का अपने शहर का अपने प्रदेश का देश का नाम ऊंचा करना है आप युवा पीढ़ी ही हमारे देश की ताकत शक्ति हैं कानून में रहकर ही कानून की रक्षा भी करनी है आप सभी खुश रहो मस्त रहो स्वस्थ रहो आगे बढ़ो अपनी शक्ति को व्यर्थ जाने ना देना अच्छे काम में अच्छे कार्य में लगाना इस अवसर पर आयोजक कर्ताओं के द्वारा आए हुए अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया
कार्यक्रम के अंत में स्वल्पाहार का भी आयोजन किया गया था.उक्त आयोजन में प्रमोद चंद्रा, पवन सिंह, विनोद चंद्रा ,शुभम सिंह, पंकज मरावी, राहुल राजपूत के अलावा महाविद्यालय के अनेक नए पुराने छात्र छात्राएं उपस्थित थे
श्री विजय दुसेजा जी की खबर