मंत्री श्रीमति अनिला भेड़िया जी ने दल्ली राजहरा के व्यापारी संघ के पदाधिकारियों से सौजन्य मुलाकात कर आठ सूत्रीय मांगों पर चर्चा की गई
राजहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविंद वाधवानी के निवास स्थान पर डोंडीलोहारा की लोकप्रिय विधायक व छ ग शासन की कैबिनेट मंत्री श्रीमति अनिला भेड़िया जी व्यापारी संघ के पदाधिकारियों से सौजन्य मुलाकात करने पधारी मंत्री जी के साथ मरकाम जी एस डी एम,पीयूष सोनी मंत्री प्रतिनिधि, शिबू नायर अध्यक्ष नगरपालिका अशोक बाम्बेश्वर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जतिन भेड़िया युवा नेता, विवेक मसीह मिडिया प्रभारी थे जहां व्यापारी संघ के द्वारा उजड़ते राजहरा को बचाने के लिए आठ सूत्रीय मांगों पर चर्चा की गई जिसमे मंत्री महोदया ने सभी मांगो पर सहमति जताई व आश्वासन दिया
कि बहुत जल्द आपकी मांगो पर कार्य प्रारंभ किया जायेगा व मांगे आपको धरातल पर दिखाई देगी वार्ता बहुत ही सौहार्द्र पूर्ण माहौल में हुई प्रमुख मांगो में बायपास सड़क,100 बिस्तर अस्पताल,केंद्रीय विद्यालय, औधोगिक छेत्र का निर्माण,होलसेल कॉरिडोर का निर्माण,जिन पर तत्काल आपको आने वाले कुछ ही महीनों में ये कार्य प्रारंभ होते हुए दिखाई देंगे ऐसा आश्वासन दिया गया है वही नगरपालिका अध्यक्ष शिबू नायर ने भी नगर पालिका संबंधित व्यापारी संघ की मांगों अतिशीघ्र कार्य करने का आश्वासन प्रदान किया।
इस बैठक में संघ के अध्यक्ष गोविंद बाधवानी, महामंत्री क्रांति जैन, कोषाध्यक्ष रमेश मित्तल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक लोहिया, कनिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक गुणधर, मंत्री पंकज छाजेड़, छग चेम्बर बालोद के अमित कुकरेजा,कार्यकारणी सदस्य आशीष लालवानी,रमेश जैन,राजेश लुल्ला व अन्य लोग उपस्थित थे