दुर्ग जिला युवा मोर्चा आमंत्रण सदस्य अभिषेक टंडन के छोटे भाई को जान से मारने की दी धमकी
दीपावली मनाने गया बड़े भाई अभिषेक टंडन के घर रोहन टंडन अपने तितुरडही निवास में उरला निवास को ताला बंद करके गया कुछ दिनों से घर ताला बंद था
अचानक कल रात कुछ लोगों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की हाथों में तलवार चाकू लेकर आए थे रोहन नाम लेकर दिया धमकी घर का सामान क्या पूरा तोड़फोड़ उरला निवासी आसपास के लोगों ख्वाब में है
पुलिस प्रशासन एकदम ढीला अभिषेक न सोचना क्या मोहन नगर थाना 1 घंटे बाद आई पुलिस प्रशासन ने अपनी कार्रवाई की आवेदन और फोटो खींच कर ले कर गए पुलिस जबकि पुलिस प्रशासन को गस्त के लिए वहां एक रूम दिया गया है
पुलिस वहां मौके पर मौजूद नहीं रहे पुलिस प्रशासन से निवेदन है जल्द से जल्द उन सभी को खोजा किया जाए